• Tue. Aug 26th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

सिरगिट्टी में अवैध प्लाटिंग… पार्षद कार्यालय से लगी जमीन पर भूमाफिया धड़ल्ले से कर रहे प्लाटिंग…

बिलासपुर, मई, 20/2025

सिरगिट्टी में अवैध प्लाटिंग… पार्षद कार्यालय से लगी जमीन पर भूमाफिया धड़ल्ले से कर रहे प्लाटिंग…

जिले में अवैध प्लाटिंग को रोक पाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र हर जगह अवैध प्लाटिंग हो रही ही भूमाफिया बिना किसी डर के खुलेआम जमीन को छोटे टुकड़ों में काट कर धड़ल्ले से बेच रहे है। लोगों को बड़े सब्जबाग दिखा कर अवैध प्लाट बेच देते है जिसके बाद निगम से उसमें नक्शा पास नहीं हो पाता और लोगों को जमीन लेने के बाद ठगी का एहसाह होता है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र सिरगिटी है जहां भूमाफियायों ने जमीन के छोटे छोटे टुकड़े कर अवैध प्लाटिंग कर बेच दी है। वो भी वार्ड पार्षद के कार्यालय के ठीक बाजू में और अब तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पार्षद शिकायत का इंतजार कर रहे है वहीं हल्का पटवारी ने अवैध प्लाटिंग का प्रतिवेदन बना कर तहसील में जानकारी देने की बात कही है।

जानकारी हो कि बिलासपुर के सिरगिट्टी इलाके में खुलेआम बिना अनुमति के जमीन को टुकड़े में बेचने का खेल धड्डले से चल रहा हैं। भूमाफिया इस जमीनों को बिना सरकारी अनुमति के ऊंची कीमत में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे है । कांग्रेसी पार्षद पुष्पेंद्र साहू के कार्यालय से लगी सिरगिट्टी मुख्य मार्ग रजक मोहल्ला में स्थित इस जमीन के लिए भूमाफियाओं ने किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली है। पटवारी रिकार्ड से मिली जानकारी के अनुसार खसरा नंबर 593 की यह जमीन कमल किशोर , रविकांत साहू, सतीश साहू, मनोज साहू, जामिन बाई इत्यादि लोगों के नाम पर दर्ज है और सभी मिलकर इस जमीन को अवैध रूप से बिक्री कर रहे है

वहीं इस मामले में पटवारी से मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी तरह अवैध प्लाटिंग की जा रही है और बार बार बुलाने पर भी भू स्वामी जानकारी नहीं दे रहे है । जिसके चलते पटवारी द्वारा एसडीएम तहसीलदार को इस अवैध प्लाटिंग का प्रतिवेदन दिया जा रहा है और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग करने के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी साथ ही इस मामले में जल्द ही पंजीयन दफ्तर में भी इन खसरों नम्बर की भूमि की खरीद बिक्री में पूरी तरह रोक लगाने के लिए पत्र लिखा जाएगा ।

प्लाटिंग करने वाले कांग्रेसी पार्षद पुष्पेंद्र के रिश्तेदार बताए जा रहे है । वहीं चुनाव के समय क्षेत्र में चल रहे तालाब की अवैध उत्खनन की शिकायत करने वाले पार्षद ने अभी तक अपने कार्यालय से लगी जमीन पर अवैध प्लाटिंग की शिकायत नहीं की है लेकिन अब इस अवैध प्लाटिंग की जल्द शिकायत करने की बात स्थानीय पार्षद ने कही है । जानकारी मिल रही है कि इस अवैध प्लाटिंग में अधिकांश प्लाट को बेच दिया गया है और भूस्वामी राजस्व अधिकारियों को टी एन सी अप्रूवल मिलने की झूठी कहानी सुनकर गुमराह करने की कोशिश में लगे हुए है ।

अगले अंक में और भी होंगे कई खुलासे…

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor