बिलासपुर, मई, 21/2025
कांग्रेस पार्षद के कार्यालय से लगी जमीन पर अवैध प्लाटिंग… जोन कमिश्नर ने कहा होगी कार्रवाई…
बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के सिरगिट्टी में कांग्रेस पार्षद के कार्यालय से लगी उनके रिश्तेदारों के द्वारा खुलेआम अवैध प्लाटिंग की जा रही है। इस मामले में जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं पटवारी ने भी तहसील में अवैध प्लाटिंग का प्रतिवेदन बना कर दे दिया है। लेकिन इस मामले में वार्ड पार्षद का कहना है कि उन्होंने जोन कार्यालय में शिकायत की है और इस प्लाटिंग के लिए टीएनसी से परमिशन ली है। लेकिन सवाल उठता हैं कि जिस जमीन पर अवैध प्लाटिंग हो रही है वो अलग अलग 4 टुकड़ों में रजिस्ट्री है जिसका रकबा 30/35 डिसमिल का एक टुकड़ा है जिसमें टीएमसी की परमिशन ही नहीं मिलती। प्लाटिंग में ना तो गार्डन की जगह छोड़ी गई है न 30 फिट से ज्यादा का रोड है न नाली अब ऐसे में ये अवैध प्लाटिंग कर ग्राहकों को गुमराह कर रहे है।
आपको बता दे कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बाद भी बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र में कांग्रेसी पार्षद के रिश्तेदार खुलेआम मुख्यमार्ग बिना अनुमति के धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग की जा रही है ,यह पूरा कारोबार कांग्रेसी पार्षद कार्यालय के बगल में चल रहा है कांग्रेसी पार्षद ने इस मामले में मामला मीडिया में उजागर होने के बाद अपनी छवि बेदाग बताने के लिए जोन कमिश्नर से तत्काल अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्यवाही करने की शिकायत भी की है हालांकि पार्षद की शिकायत की जानकारी जोन कमिश्नर को अभी तक नहीं पहुंच पाई है पार्षद ने बातचीत में कहा कि उनके क्षेत्र में और लोग भी तो अवैध प्लाटिंग कर रहे है उसमें कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है ,गौरतलब है कि कांग्रेस राज में पार्षद पुष्पेंद्र ने बीजेपी के लोगों पर तालाब से अवैध मिट्टी निकाल कर बेचने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी ,कांग्रेस राज में उनकी शिकायत पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो पाई थी और अब बीजेपी शासन में अपने परिवार के खिलाफ अवैध प्लाटिंग की शिकायत की है ।
जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप ने बताया कि उन्हें मीडिया के माध्यम से अवैध प्लाटिंग की जानकारी मिली है सहायक इंजीनियर को मौके की जांच के लिए कहा गया है उसके बाद नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पटवारी ने जानकारी देते हुए बताया मुख्य मार्ग में इस जमीन को बिना अनुमति के अवैध प्लाटिंग की जा रही है और इस बारे में राजस्व के उच्च अधिकारियों को भी प्रतिवेदन बना कर कार्यवाही के आदेश का इंतजार किया जा रहा है ।
वहीं जमीन मालिक कपिल साहू ने इस अवैध प्लाटिंग को वैध बताया है और कहा है कि इसके लिए उन्होंने टीएनसी से अनुमति ले रखी है । हालांकि साहू ने इसके लिए न तो पटवारी को अनुमति के दस्तावेज दिखाए और न ही हमें भेजा । जबकि पटवारी से मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी तरह से अवैध प्लाटिंग है । खसरा नंबर में यह जमीन कई टुकड़ों में अलग अलग नाम पर है सब को जोड़ कर बड़ा भूखंड बनाकर बिना किसी अनुमति के जमीन को कई टुकड़ों में अवैध रूप से बेचा जा रहा है और इस जमीन के कुछ हिस्सों में निर्माण भी शुरू कर दिया है जिसके कारण आशंका जताई जा रही है कि कुछ जमीन के टुकड़ों की रजिस्ट्री भी करा दी गई है अब तो कांग्रेसी पार्षद द्वारा की गई इस जमीन की शिकायत के बाद ही पता चल पाएगा कि यह अवैध है या वैध और इस जमीन के कुछ हिस्सों में चल रहे निर्माण की अनुमति है या यह भी अवैध निर्माण कर रहे है ।
Author Profile
Latest entries
राजनीति18/07/2025कांग्रेस का हल्लाबोल… बिजली विभाग का घेराव… जमकर की नारेबाजी… बिजली दरों में वृद्धि और अघोषित कटौती के खिलाफ कांग्रेस का लालटेन लेकर प्रदर्शन…
Uncategorized18/07/2025छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम भूपेश के बेटे चैतन्य ईडी की हिरासत में विशेष कोर्ट में पेश… नेता प्रतिपक्ष महंत सहित कांग्रेस के कई विधायक पहुंचे कोर्ट…
बिलासपुर16/07/2025“राष्ट्रचिन्तन (विश्वगुरू भारत 2047-हमारा दायित्व)” कार्यक्रम… पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ होंगे मुख्य वक्ता… छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का भव्य आयोजन…
Uncategorized16/07/2025छत्तीसगढ़ : लगातार बढ़ते बिजली की दरों से उपभोक्ता हलाकान… कांग्रेस ने कहा अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त जनता की जेब में डाला जा रहा डाका…