बिलासपुर, जुलाई, 09/2025
अष्टांग योग के आठ प्रहर आभासी सत्र के तीसरे भाग का उद्घाटन सत्र… एयू और रासेयो के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित…
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित अष्टांग योग के आठ प्रहर आभासी सत्र के तीसरे भाग का उद्घाटन सत्र प्रथम दिवस पर आयोजित किया गया। इस सत्र का विषय अष्टांग योग में यम रहा। डॉ. सत्यम तिवारी, योग विशेषज्ञ, ने मंत्र उच्चारण के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कार्यक्रम के रूपरेखा के विषय में बतलाया और यम के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की शुरुआत एवं संचालन डॉ. सत्यम तिवारी योग विशेषज्ञ योग विज्ञान विभाग अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर ने मंत्र उच्चारण के माध्यम से किया एवं कार्यक्रम के रूपरेखा के विषय में बतलाया
उन्होंने बतलाया यम का वर्णन पातंजल योग सूत्र के दूसरे अध्याय के 29 वे सूत्र में किया गया है। यम के अंतर्गत अहिंसा , सत्य , अस्तेय ,ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह एवं उनके लाभ और फलों की चर्चा महर्षि पतंजलि ने की है, यम के आचरण से मनुष्य में मानसिक एवं आत्मिक शुद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण डॉ. गौरव साहू विभागाध्यक्ष योग विज्ञान विभाग में किया , उन्होंने बतलाया यम के आचरण से व्यक्ति आंतरिक रूप से सशक्त एवं बलवान बनता है ,उन्होंने आगे कहा कि योग विज्ञान विभाग की यह अनूठी पहल है और अष्टांग योग के आठ प्रहर के अंतर्गत देश विदेश के विभिन्न विद्वानों को आभासी सत्र के माध्यम से योग विज्ञान विभाग द्वारा आमंत्रित किया जाता है जिससे योग परक ज्ञान में अभिवृद्धि होती है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी परमार्थ देव केंद्रीय संयोजक भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति हरिद्वार (उत्तराखंड) रहे परम पूज्य स्वामी ने बताया कि समाज में व्यक्त हिंसा स्वार्थ पड़ता विषमता को यम के अभ्यास के द्वारा ही दूर किया जा सकता है
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. जी.डी. शर्मा , पूर्व अध्यक्ष, योग विज्ञान विभाग शिमला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय रहे उन्होंने बतलाया यह के द्वारा नैतिक आचरण एवं आत्मीयता का विकास व्यक्ति में होता है
कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि रूपनारायण सिंह अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग रहे उन्होंने बतलाया यम के द्वारा आंतरिक और नैतिक गुण का विकास होता है सामाजिक जीवन जीने के लिए यम की आवश्यकता होती है।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन विश्वविद्यालय के कुलपति अचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई ने दिया , उन्होंने बतलाया अष्टांग योग की शुरुआत और अंतिम परिणीति यह है सत्य के पालन से ही यम के अंतर्गत अन्य चार अंग अहिंसा सत्य ब्रह्मचर्य अपरिग्रह सिद्ध होते हैं यह के अभ्यास से व्यक्ति नाटकीयता और कृत्रिमता से बचकर शुद्ध जीवन जीने की ओर प्रेरित होता है यम के अभ्यास से व्यक्ति संयमी और शट विकारों पर नियंत्रण रखने के योग्य होता है।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद यापन डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक ,राष्ट्रीय सेवा योजना , द्वारा दिया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों का धन्यवाद यापन श्री मनोज सिन्हा, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे परीक्षा नियंत्रक तरूणधर दीवान सहित डॉ. प्रमोद तिवारी डायरेक्टर शारीरिक शिक्षा विभाग , डॉ नेहा यादव, उपकुलसचिव, ए. कुजूर वित्त अधिकारी, डॉ. यशवंत पटेल विभाग अध्यक्ष फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी ,डॉ. हामिद अब्दुल्ला विभाग अध्यक्ष होटल मैनेजमेंट , डॉ. हैरी जॉर्ज, के. के. शर्मा , डॉ सुमोना भट्टाचार्य,कॉमर्स एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट विभाग , डॉ. श्रिया साहू , डॉ. रेवा कुलश्रेष्ठ , डॉ. शालिनी शुक्ला , खेमेंद्र देवांगन , आदित्य कॉमर्स एंड फाइनेंशियल स्टडीज विभाग एवं कर्मचारियों सहित योग विज्ञान विभाग के आचार्य श्रीमती सोनाली भद्र, अंकित दुबे सहित विद्यार्थी गण श्रीमती मंदा शेवालकर, सरस्वती , अंशिका , आदित्य ,अनीशा तेजस्विनी एवं अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय एवं अन्य राज्यों से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों प्राध्यापक, शोधार्थी विद्यार्थी सहित से राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े समस्त अधिकारी स्वयंसेवक कार्यकर्ता एवं विद्यार्थीगण से अधिक की संख्या में आभासी रूप में उपस्थित रहे।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर09/07/2025अष्टांग योग के आठ प्रहर आभासी सत्र के तीसरे भाग का उद्घाटन सत्र… एयू और रासेयो के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित…
Uncategorized09/07/2025आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…