• Sat. Jul 19th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

बिलासपुर में रसूख बनाम कानून… लक्ज़री गाड़ियों का काफिला… NH जाम कर रील्स शूट…

बिलासपुर, जुलाई, 19/2025

बिलासपुर में रसूख बनाम कानून… लक्ज़री गाड़ियों का काफिला… NH जाम कर रील्स शूट…

बिलासपुर की घटना रईसजादों का रसूख और कानून की अवहेलना करते हुए वीडियो वायरल…

बिलासपुर में कुछ रईसजादों ने लक्ज़री गाड़ियों के काफिले के साथ नेशनल हाईवे (NH) को जाम कर दिया। उन्होंने इस काफिले का वीडियो बना कर रील्स के रूप में इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

ये रईसजादे कानून की खुली धज्जियाँ उड़ा रहे हैं, और ऐसा लगता है जैसे वे पुलिस को चुनौती दे रहे हों। लोग सोशल मीडिया पर बिलासपुर पुलिस को ट्रोल कर रहे हैं कि अब तक कोई सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

वायरल रील…

जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रहे ये सभी युवक स्थानीय बीजेपी नेता के करीबी बताए जा रहे हैं। इसी वजह से सवाल उठ रहा है कि कहीं राजनीतिक संरक्षण के चलते कार्रवाई में देरी तो नहीं हो रही?

सवाल उठता है कि जब एक आम आदमी ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो पुलिस उस पर तत्काल चालानी कार्रवाई करती है गाड़ियां जप्त कर लेती है लेकिन अब तक इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है ? क्या हाईवे को इस तरह ब्लॉक करना अपराध नहीं है ? क्या राजनीतिक रसूख के चलते कानून कमजोर पड़ रहा है ?

 

 

 

 

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor