बिलासपुर, अगस्त, 04/2025
कौशल्या देवी ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश..
रामा वर्ल्ड में वृक्षारोपण कर कहा—माँ की ममता जैसा होता है हर पेड़..
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने रविवार को रामा वर्ल्ड के मंदिर प्रांगण में आयोजित विशेष कार्यक्रम ‘एक पेड़ माँ के नाम’ में भाग लिया। यह कार्यक्रम मातृशक्ति और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक प्रेरणादायक पहल थी। कार्यक्रम का उद्देश्य था हर माँ की ममता और हर वृक्ष की जीवनदायिनी शक्ति को एक साथ सम्मानित करना।
इस अवसर पर कौशल्या देवी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर एक पौधा रोपा, जिसे ‘माँ कौशल्या सम्मान’ नाम दिया गया। उन्होंने कहा, “एक माँ जितनी दया, त्याग और संरक्षण देती है, ठीक वैसे ही वृक्ष इस धरती को जीवनदान देते हैं।”
संजय अग्रवाल और कलावती देवी ने की अध्यक्षता… हर साल एक पौधा लगाने का लिया संकल्प
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामा ग्रुप के संजय अग्रवाल और उनकी माताजी कलावती देवी ने की। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “हर वृक्ष, हर माँ की तरह जीवनदायिनी शक्ति लेकर आता है।”
इस आयोजन में बड़ी संख्या में घरेलू महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए। सभी ने वृक्षों की उपयोगिता और संरक्षण पर चर्चा करते हुए यह प्रण लिया कि वे हर वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएंगे।
इस कार्यक्रम को पर्यावरण जागरूकता और मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक माना जा रहा है। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी की भागीदारी ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि मातृप्रेम और पृथ्वीप्रेम साथ‑साथ चल सकते हैं—वृक्षारोपण से मानवता को अमृत मिलेगा।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर13/10/2025त्योहारी मांग और वैश्विक संकेतों से चमका सोना-चांदी बाजार, कमल सोनी बोले — “तेजी बरकरार, पर सावधानी जरूरी”
Uncategorized11/10/2025‘लोकल तड़का 3.0’ का सामाजिक प्रयास… राउंड टेबल, लेडीस सर्कल और 41 क्लब मिलकर करेंगे शिक्षा की नई पहल… हर मुस्कान के पीछे एक क्लासरूम… बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जुटेगा शहर…
बिलासपुर10/10/2025बेलतरा विधायक सुशांत ने किया निगम क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन…
बिलासपुर09/10/2025नगर पालिका अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा का विकास पर फोकस — समाज भवन से लेकर सड़कों तक किए लाखों के कार्यों की घोषणा