बिलासपुर, अगस्त, 04/2025
कौशल्या देवी ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश..
रामा वर्ल्ड में वृक्षारोपण कर कहा—माँ की ममता जैसा होता है हर पेड़..
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने रविवार को रामा वर्ल्ड के मंदिर प्रांगण में आयोजित विशेष कार्यक्रम ‘एक पेड़ माँ के नाम’ में भाग लिया। यह कार्यक्रम मातृशक्ति और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक प्रेरणादायक पहल थी। कार्यक्रम का उद्देश्य था हर माँ की ममता और हर वृक्ष की जीवनदायिनी शक्ति को एक साथ सम्मानित करना।
इस अवसर पर कौशल्या देवी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर एक पौधा रोपा, जिसे ‘माँ कौशल्या सम्मान’ नाम दिया गया। उन्होंने कहा, “एक माँ जितनी दया, त्याग और संरक्षण देती है, ठीक वैसे ही वृक्ष इस धरती को जीवनदान देते हैं।”
संजय अग्रवाल और कलावती देवी ने की अध्यक्षता… हर साल एक पौधा लगाने का लिया संकल्प
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामा ग्रुप के संजय अग्रवाल और उनकी माताजी कलावती देवी ने की। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “हर वृक्ष, हर माँ की तरह जीवनदायिनी शक्ति लेकर आता है।”
इस आयोजन में बड़ी संख्या में घरेलू महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए। सभी ने वृक्षों की उपयोगिता और संरक्षण पर चर्चा करते हुए यह प्रण लिया कि वे हर वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएंगे।
इस कार्यक्रम को पर्यावरण जागरूकता और मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक माना जा रहा है। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी की भागीदारी ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि मातृप्रेम और पृथ्वीप्रेम साथ‑साथ चल सकते हैं—वृक्षारोपण से मानवता को अमृत मिलेगा।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized05/08/2025राइट टू एजुकेशन पर हाईकोर्ट की सख्ती… “बच्चों के भविष्य से खिलवाड़… अवैध स्कूलों पर चुप क्यों है सरकार, मांगा जवाब…
धर्म-कला -संस्कृति04/08/2025नंदी व गौमाता संरक्षण के लिए भावपूर्ण कांवर यात्रा, शिवालय में जलाभिषेक कर कांग्रेसियों ने लिया गोसंरक्षण का संकल्प… कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय की अगुवाई में निकली भव्य कांवर यात्रा…
अन्य04/08/2025सुप्रीम कोर्ट में भूपेश और चैतन्य बघेल की याचिकाओं पर सुनवाई : एक याचिका खारिज, दूसरी 6 अगस्त के लिए सूचीबद्ध…
अन्य04/08/2025प्रकाश साहू बने विश्व हिंदू परिषद गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के नए जिला मंत्री, बैठक में संगठन विस्तार का लिया संकल्प…