बिलासपुर, सितंबर, 22/2025
महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से सम्पन्न – विधायक अमर अग्रवाल हुए शामिल, समाज की विभूतियों का हुआ सम्मान…
बिलासपुर। कुंदन पैलेस में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। विधायक अमर अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समाज की महिला समितियों, नवयुवक समिति और विभिन्न पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल ने अग्रवाल समाज की पत्रिका का विमोचन भी किया।
अमर अग्रवाल का जन्मदिन समारोह…
कार्यक्रम स्थल पर अग्रवाल समाज के सदस्यों ने विधायक अमर अग्रवाल का जन्मदिन मनाते हुए केक काटा और उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
विज्ञापन
विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि “महाराजा अग्रसेन जी ने समाज को सत्य, सेवा, सहिष्णुता और सहयोग का अद्वितीय संदेश दिया है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर समाज को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास करना चाहिए। अग्रवाल समाज हमेशा से सेवा और संस्कारों में अग्रणी रहा है। आज जिस प्रकार समाज की सभी समितियाँ—महिला समिति, नवयुवक समिति, शिक्षण समिति और सेवा समिति—एकजुट होकर कार्य कर रही हैं, वह प्रेरणादायी है। समाज के प्रतिभावान बच्चों, महिलाओं और युवाओं का सम्मान करना हमारे लिए गर्व का विषय है। शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में जो लोग उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं, वे आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल हैं।
मुझे खुशी है कि रायपुर रोड पर समाज का भव्य भवन निर्माणाधीन है और मुक्तिधाम जैसी स्थायी सेवाएँ भी समाज द्वारा की जा रही हैं। यह पहल निश्चित रूप से आने वाले समय में समाज को नई दिशा देगी।
विज्ञापन
प्रतिभाओं और विभूतियों का सम्मान…
15 विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेने वाले 300 से अधिक महिलाओं, बच्चों और युवाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।
शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के प्रतिभावानों को सिल्वर मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु आनंद अग्रवाल को “अग्रवाल रत्न सम्मान” गोल्ड मेडल के साथ प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से अग्रवाल नवयुवक समिति के सक्रिय कार्यकर्ता अन्यय बजाज एवं मयंक निशानियां को सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता सम्मान दिया गया।
विभिन्न समाजों के अध्यक्षों का अभिनंदन…
समारोह में शहर की 11 प्रमुख समाजों के अध्यक्षों का अभिनंदन भी किया गया, जिनमें –
अरविंद दीक्षित (ब्राह्मण समाज), विनोद मेघानी (सिंधी समाज), केतन सुतारिया (गुजराती समाज), प्रियंक परिहार (राजपूत क्षत्रिय समाज), डिंपल गंभीर (पंजाबी समाज), आलोक कुमार वर्मा (कायस्थ समाज), सुरेश शर्मा (मारवाड़ी ब्राह्मण समाज), सजन सोनी (मारवाड़ी सोनी समाज), दीपक जैन (जैन समाज), नवीन सिंह (भूमिहार ब्राह्मण समाज) शामिल रहे।
विशाल भंडारा एवं सामाजिक पहल…
शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 20,000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
अग्रवाल समाज द्वारा रायपुर रोड पर 101 कमरों का भव्य भवन एवं 250 गाड़ियों की पार्किंग का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
भारतीय नगर मुक्तिधाम को समाज ने गोद लेकर स्थायी रखरखाव का जिम्मा लिया है। यहाँ सड़क, शेड, पार्किंग, गार्डन और चेयर आदि की व्यवस्था की जा रही है।
आयोजन में प्रमुख उपस्थिति…
समारोह में शिव अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, महेश अग्रवाल, सुनील सुल्तानिया, जुगल पालीवाल, रंजना अग्रवाल, वंदना जाजोदिया, नितिन बेरीवाल, अनिल अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल सहित समाज के वरिष्ठजन एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष अग्रवाल एवं सुनील सोथालिया ने किया।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर13/10/2025त्योहारी मांग और वैश्विक संकेतों से चमका सोना-चांदी बाजार, कमल सोनी बोले — “तेजी बरकरार, पर सावधानी जरूरी”
Uncategorized11/10/2025‘लोकल तड़का 3.0’ का सामाजिक प्रयास… राउंड टेबल, लेडीस सर्कल और 41 क्लब मिलकर करेंगे शिक्षा की नई पहल… हर मुस्कान के पीछे एक क्लासरूम… बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जुटेगा शहर…
बिलासपुर10/10/2025बेलतरा विधायक सुशांत ने किया निगम क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन…
बिलासपुर09/10/2025नगर पालिका अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा का विकास पर फोकस — समाज भवन से लेकर सड़कों तक किए लाखों के कार्यों की घोषणा