• Sun. Nov 9th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 : लूडो से रिश्तों तक, संस्कृति और सेवा का अनोखा संगम

बिलासपुर, सितंबर, 16/2025

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 : लूडो से रिश्तों तक, संस्कृति और सेवा का अनोखा संगम

बिलासपुर। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अंतर्गत अग्रवाल समाज ने एक से बढ़कर एक यादगार आयोजन कर समाज और संस्कृति की एकता का परिचय दिया। जहाँ एक ओर कपल लूडो प्रतियोगिता ने परिवारों और युवाओं को एक मंच पर जोड़ा, वहीं अनोखे रिश्तों पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने जीवन के संबंधों की गहराई को छू लिया। इसके साथ ही महिला समिति द्वारा टेबल रनर पेंटिंग प्रतियोगिता और नेत्रदान-देहदान की प्रेरणादायी अपील ने समाज सेवा की राह दिखलाई।

कपल लूडो प्रतियोगिता : 400 प्रतिभागी, सोने-चाँदी के सिक्के और उपहारों की बरसात

अग्रवाल नवयुवक समिति के तत्वावधान में आयोजित कपल लूडो प्रतियोगिता में 192 जोड़ों सहित लगभग 400 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जस्टिस नवल अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, श्रीमती रीना अग्रवाल और अशोक अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना से हुआ।

सीईओ संदीप अग्रवाल ने समाज की एकजुटता की सराहना करते हुए कहा…

“हम महाराजा अग्रसेन जी के वंशज हैं। उनके विचारों को नई पीढ़ी तक पहुँचाना और धर्म-संस्कृति से जोड़ना हम सबकी जिम्मेदारी है।”

लकी ड्रा में सोने-चाँदी के सिक्कों के साथ वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, फ्रिज, लैपटॉप, बैग और अन्य उपहार वितरित किए गए। प्रतियोगिता में महिलाएँ और पुरुष गोटी व पासे की भूमिका निभाते हुए खूब आनंदित हुए।

अनोखे रिश्ते – सास-बहू से पेड़-मनुष्य तक जीवन का रंगमंच

अग्रवाल महिला समिति द्वारा प्रस्तुत “अनोखे रिश्ते” नाट्य मंचन ने दर्शकों को भावुक भी किया और संदेश भी दिया। सास-बहू के रिश्ते को खट्टे-मीठे पलों के साथ दिखाया गया। माँ-बेटी और समधन के बीच संवाद ने पारिवारिक मूल्यों को सामने रखा। भगवान और भक्त का रिश्ता भक्ति और आस्था की गहराई लिए था। वहीं पेड़ और मनुष्य के रिश्ते पर प्रस्तुत नाटक ने पेड़ बचाने की अपील की। करीब 50 महिलाओं ने भाग लेकर रिश्तों को जींवत बना दिया।

टेबल रनर पेंटिंग प्रतियोगिता और हौजी खेल

महिला समिति के तत्वावधान में आयोजित टेबल रनर पेंटिंग प्रतियोगिता में 15 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। कपड़े पर बनी आकर्षक पेंटिंग्स ने रचनात्मकता का परिचय दिया। इसके साथ ही हौजी खेल ने मनोरंजन का माहौल बनाया।

देहदान और नेत्रदान का संकल्प

कार्यक्रम के दौरान शीतल लाठ और डा. आरती पांडे ने नेत्रदान की महत्ता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि “नेत्रदान किसी की अंधेरी जिंदगी को रोशनी दे सकता है।”

साथ ही समाज की महिलाओं से जीते-जी रक्तदान और जाते-जाते नेत्रदान का संकल्प लेने की अपील की गई।

वहीं विनीता केजरीवाल ने मेडिकल शिक्षा के लिए देहदान का संदेश देते हुए समाज को प्रेरित किया।

समाज की सक्रिय भूमिका…

आयोजनों में अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल, सचिव वंदना जाजोदिया सहित अनेक पदाधिकारियों और समाजसेवियों ने उत्साहवर्धन किया।

युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को भव्यता प्रदान की।

यह आयोजन सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एकजुटता, संस्कृति और सेवा का संदेश लेकर आया। अग्रवाल समाज ने लूडो खेल से परिवारों को जोड़ा, नाट्य मंचन से रिश्तों की अहमियत बताई और नेत्रदान-देहदान जैसे सामाजिक सरोकारों से समाज को नई दिशा दी।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
“श्रीमद भगवत गीता का सार – ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय में गूंजा गीता ज्ञान… राजयोगिनी भारती दीदी बोलीं – श्रेष्ठ विचार और आचरण से ही होगा कल्याण…
मौनी अमावस्या पर होगा 1108 पार्थिव शिवलिंग का महारूद्राभिषेक… पोस्टर विमोचन के साथ शुरू हुई शिवरुद्राभिषेक महोत्सव की तैयारी… महात्मा श्री राम भिक्षुक धर्म जागरण सेवा समिति कराएगी भव्य आयोजन…
ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..