महापौर, शराब कारोबारी, आईएएस आए ईडी की राडार में… दूसरे दिन भी कई ठिकानों पर ED की रेड
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, 29/2023
छत्तीसगढ़ में ED की कार्यवाई दूसरे दिन भी जारी है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक साथ बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्थित बड़े राजनीतिक, व्यवसायियों के ठिकाने पर धावा बोला है। जानकारी मिली है कि बिलासपुर में स्थित एक बड़े अधिकारी को भी ईडी की टीम ने घेरे में लिया है। खबर है कि टीम ने रायपुर में महापौर एजाज ढेबर, शराब कारोबारी रायपुर के भाटिया भाटिया ग्रुप, होटल व्यवसायी अनवर ढेबर, बिलासपुर में शराब व्यवसायी अमोलक सिंह भाटिया, आईएस अनिल टुटेजा के ठिकानों में रेड की है। इसके साथ ही ईडी की टीम दुर्ग स्थित हॉटल व्यवसायी विनोद बिहारी और शराब व्यवसायी बलदेव भाटिया के यहां भी पहुंची है। ईडी टीम के साथ सीआरपीएफ ने इन लोगों की आवास एवं कार्यालय की घेराबंदी की है। हालांकि अभी तक जानकारी नहीं मिल पा रही है कि ईडी की कार्यवाही किस सिलसिले में हैं।
आपको बता दें कि ED ने मंगलवार को बड़े उद्योग समूह के मालिक कमल सारडा समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। मंदिर हसौद के पास बहनाकाड़ी गांव के जमीन दलाल सुरेश बांदे और व्हीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट में एक सीए प्रतीक जैन के यहां भी रेड की थी। बिलासपुर में भी एक ठेकेदार की घर पर ईडी की टीम ने बीती देर रात तक छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर21/11/2024नायब तहसीलदार v/s सरकंडा थाना… तहसीलदारों के बाद राजस्व पटवारियों ने खोला मोर्चा… मांगो पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन को देंगे पूर्ण समर्थन…
- बिलासपुर21/11/2024चैरिटी फेस्टिवल ‘चाय बनेगी स्याही’ का आयोजन 22 से… रिवर व्यू में होगा तीन दिवसीय आयोजन… जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा फंड…
- बिलासपुर21/11/2024बिलासपुर: सरकंडा में अनियंत्रित हाइवा ने ली युवक की जान…
- Uncategorized20/11/2024दंत चिकित्सक एवं दंत सहायक के पदों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू 3 दिसंबर को…