• Sun. Dec 22nd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

हटाई गई नायब तहसीलदार श्वेता यादव…लगातार मिल रही शिकायतों पर कलेक्टर ने की कार्रवाई…

हटाई गई नायब तहसीलदार श्वेता यादव…लगातार मिल रही शिकायतों पर कलेक्टर ने की कार्रवाई…

बिलासपुर, नवंबर, 16/2022

बिलासपुर तहसील राजस्व विभाग में लंबे समय से जमी नायब तहसीलदार श्वेता यादव को कलेक्टर ने हटा दिया है कलेक्टर की कार्यवाही से राजस्व विभाग में अधिकारियों के कान खड़े हो गए है। कलेक्टर की कार्रवाई से समझा जा सकता है की राजस्व विभाग को सुधारने का काम कलेक्टर ने शुरू कर दिया है। नायब तहसीलदार श्वेता यादव की काफी वक्त से कई शिकायते मिल रही थी।

जानकारी दे दे की नए कलेक्टर सौरभ कुमार कार्य में जरा सा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं कर रहें हैं। श्वेता यादव के ख़िलाफ़ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कलेक्टर सौरभ कुमार ने उक्त कार्यवाही की है । नायब तहसीलदार श्वेता यादव के तबादलें को शाहनवाज़ ख़ान के शिकायत पर की जा रही जाँच से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। शाहनवाज ख़ान ने कमिश्नर डॉ संजय अलंग से श्वेता यादव की भ्रष्टचार और राजस्व मामलों में अनियमितता की शिकायत की हुई है जिसमें काफी गम्भीर आरोप लगाए गए है।
कलेक्टर सौरभ कुमार जब से बिलासपुर पदस्थ हुए हैं तब से रसूखदार अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले कलेक्टर ने बिलासपुर में अंगद के पाँव की तरह जमे रसूखदार पटवारियों को भी हटाया था। इसमें से एक रसूखदार पटवारी नायब तहसीलदार श्वेता यादव का रिश्तेदार है।
बहरहाल चर्चा है कि तीन साल से जायदा समय से एक ही अनुविभाग में जमे पटवारियों का हल्का भी बदलने वाला हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार राजस्व विभाग को पूरी तरह से पटरी में लाने की ठान चुके हैं। नायब तहसीलदार का को तहसील से हटाया जाना उनकी सुधार की कोशिश का ही हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *