बिलासपुर, सितंबर, 28/2025
नवरात्र की रौनक में जगमगाया ‘नियोन गरबा’ : वी. (वीमेन एंट्रस्ट) बिलासपुर का आयोजन बना संस्कृति और सशक्तिकरण का संगम…
बिलासपुर। महिला सशक्तीकरण और सांस्कृतिक परंपराओं के संवर्धन के उद्देश्य से समर्पित संगठन वी. (वीमेन एंट्रस्ट), बिलासपुर ने शनिवार की रात इरा होटल, रामा वर्ल्ड में भव्य ‘नियोन गरबा उत्सव’ का आयोजन किया। पारंपरिक गरबा की समृद्ध धरोहर को आधुनिक नियोन थीम से जोड़ने वाले इस आयोजन ने नवरात्र की उल्लासमयी शाम को अविस्मरणीय बना दिया।
दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ देवी माँ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण के साथ हुआ। इसके बाद पूरे हॉल में ढोल-नगाड़ों और गरबा गीतों की गूंज ने वातावरण को भक्ति और उत्साह से सराबोर कर दिया।
सशक्तिकरण और संस्कृति का संदेश
संगठन की अध्यक्षा सोनल अग्रवाल ने कहा—
“हमारा उद्देश्य था कि पारंपरिक गरबा को एक नए और रोमांचक रूप में प्रस्तुत किया जाए, जिससे युवा पीढ़ी हमारी संस्कृति से और गहराई से जुड़ सके।”
वहीं, सह-अध्यक्षा रुचि अग्रवाल ने कहा—
“इस आयोजन को जो शानदार प्रतिक्रिया मिली है, उससे हमारा हौसला और बढ़ा है। भविष्य में भी वी. संगठन इसी तरह महिला सशक्तिकरण और रचनात्मकता को प्रोत्साहन देने वाले कार्यक्रम करता रहेगा।”

नियोन की जगमगाहट और गरबा की धुनें
रंग-बिरंगे नियोन परिधानों और एक्सेसरीज़ में सजी युवतियों ने जब पारंपरिक गरबा गीतों पर थिरकना शुरू किया तो पूरा माहौल जादुई आभा से भर गया। रोशनी और संगीत के अद्भुत तालमेल ने प्रतिभागियों और दर्शकों दोनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पुरस्कार और सम्मान
गरबा प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों को उपहार और सम्मान दिए गए। विजेताओं की खुशी और उत्साह ने माहौल को और भी यादगार बना दिया।
मुख्य सहयोगी
इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल रहे। सह-प्रायोजकों में कल्याण ज्वेलर्स, एंबिएंस नेचर, संजीवनी राइस ब्रान ऑयल, बीसीसी न्यूज छत्तीसगढ़, जीके टीएमटी, द कोसमे केयर और कंगारू किड्स शामिल थे। उनके सहयोग से यह आयोजन बेहद सफल रहा।

समाज और संस्कृति की अनूठी मिसाल
‘नियोन गरबा उत्सव’ सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं रहा, बल्कि इसने यह संदेश भी दिया कि आधुनिकता और परंपरा का संगम करके समाज में सशक्तिकरण, एकजुटता और संस्कृति के प्रति गर्व को और अधिक गहरा किया जा सकता है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर16/01/2026BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला: 29 जनवरी से 3 फरवरी तक, मेला पत्रिका का हुआ विमोचन.. सम्मान, प्रतियोगिता और सांस्कृतिक रंगों से सजेगा शहर..
Uncategorized14/01/2026बड़ी खबर : सर्राफा एसोसिएशन ने दुकानों में हेलमेट और बुर्का पहनकर प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध… नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद लिया अहम फैसला..
प्रशासन14/01/2026राजस्व कार्रवाई या साजिश ?.. करबला में सीमांकन ने बढ़ाई राजनीतिक गर्मी… एकतरफा सीमांकन से राजस्व अमला कटघरे में ?..
अपराध13/01/2026कोयला कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर 68 लाख की ठगी, पति-पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार…
