• Sat. Apr 19th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

बोदरी में होली के पहले होगा शपथ ग्रहण… जनता की मूलभूत सुविधाएं पहली प्राथमिकता : नीलम वर्मा…

बिलासपुर, फरवरी, 23/2025

बोदरी में होली के पहले होगा शपथ ग्रहण… जनता की मूलभूत सुविधाएं पहली प्राथमिकता : नीलम वर्मा…

बोदरी नगर पालिका परिषद में आम आदमी पार्टी से अध्यक्ष पद में नीलम विजय वर्मा ने जीत दर्ज की है, वे 190 वोटों से जीती है इसके अलावा आम आदमी पार्टी से 4 पार्षद भी चुनाव जीत कर आए है। यह पहला मौका है जब बोदरी में कांग्रेस और भाजपा को नकार कर मतदाताओं ने आप पार्टी को मौका दिया है। बोदरी में अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा होली के पहले मार्च के शुरुआत में शपथ ग्रहण कर सकती है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम वर्मा का कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र की जनता को सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। साथ ही वे सफाई अभियान भी चलाएंगी। वहीं उनके पति विजय वर्मा भी पार्षद निर्वाचित हुए हैं। विजय पूर्व में भी पार्षद रहे हैं। इस दौरान उन्होंने निशुल्क शव वाहन, पानी की किल्लत दूर करने टैंकर उपलब्ध कराना, वार्ड-14 में सुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण, गार्डन निर्माण और सिंधी मुक्तिधाम का सौंदर्याकरण जैसे कई काम कराए हैं।