3 दिनों में तोड़ने का आदेश लेकिन बीत गए 3 महीने… निगम कमिश्नर के आदेश का भी असर नहीं… मुख्य मार्ग में जगमगा रही सरकारी जमीन पर बनी अवैध दुकानें… एक्शन होगा या फिर ???
बिलासपुर, मई, 28/2024
बिलासपुर के नूतन चौक पर सरकार द्वारा आवंटित जमीन पर नक्शे के विपरित बनी दुकानें ध्वस्त करने वाला निगम प्रशासन सरकारी जमीन पर नामचीन व्यापारियों द्वारा बनाई गई करोड़ों रू की अवैध दुकानों को नेस्ताबूत करने में नाकाम नजर आ रहा है । शनिचरी रपटा और बिलासा चौक में बने निगम के कांप्लेक्स में सरकारी जमीन पर बनी यह अवैध दुकानों रोशनी से जगमगा रही है ।
ऐसा भी नहीं है कि नामचानी कब्जाधारियो के इन कारनामों से निगम के अफसर अंजान है । बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर इन दुकानों को 22 फरवरी तक तीन दिनों के अंदर हटाने के नोटिस भी जारी किया गया । लेकिन तीन महीनों के बाद भी इन दुकानों पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है ।

कमिश्नर के आदेश को ठेंगा दिखाने वाले उनके अधीनस्थ अफसर जोन कमिश्नर ,भवन शाखा बाजार विभाग सहित तमाम विभागो के जिम्मेदार निगमकर्मी एक दूसरे के ऊपर आरोप आरोप लगाकर अपना पल्ला झाड़ कर इन दुकानों पर कार्यवाही करने से बचता नजर आ रहा है ।

नाम न छापने की शर्त पर निगम की सूत्रों की माने तो इन सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकानों का अवैध निर्माण कई निगमककर्मी और जनप्रतिनिधि की मिलीभगत सांठगाठ से हुआ है और इसके बदले लाखो का लेनदेन हुआ है ? और ऐसे में यदि दुकान के ध्वस्त किया जाता है तो कब्जाधारी हंगामा पूरा सच उजागर कर सकता है .? इसलिए इन दुकानों पर कार्यवाही का जोखिम कोई नही उठाना चाहता है ? अब देखना होगा आदेश की परवाह नही करने वाले अधीनस्थ अफसरों के खिलाफ निगम आयुक्त अमित कुमार क्या एक्शन लेते है । या फिर .????
Author Profile
Latest entries
 बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी! बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी!
 राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत
 छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं” छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
 अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य… अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…

