• Mon. Aug 25th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

हिन्दू एकता व संस्कृति रक्षण का संकल्प – गौरेला में विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन

बिलासपुर/गौरेला, 24 अगस्त 2025

हिन्दू एकता व संस्कृति रक्षण का संकल्प – गौरेला में विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन

गौरेला। विश्व हिंदू परिषद गौरेला प्रखंड द्वारा शनिवार को मरही माता मंदिर प्रांगण में संगठन का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम, धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। आयोजन में धर्म, संस्कृति और संगठन के प्रति समर्पण का अद्भुत संगम देखने को मिला।

शुरुआत दीप प्रज्वलन से, गूंजे भजन-कीर्तन

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात धर्म विषयक विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि संत स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य एवं जिला संघ चालक तीरथ बड़गैया जी ने समाज को धर्म, संस्कृति और राष्ट्र सेवा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

मुख्य वक्ता सरोज पवार जी ने कहा कि “हिंदू समाज की एकता ही उसकी शक्ति है, और संस्कृति रक्षण से ही राष्ट्र की मजबूती संभव है।” भजन-कीर्तन और भक्ति संगीत की प्रस्तुति ने पूरे परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया। आर्ट ऑफ लिविंग के कलाकारों द्वारा सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा व महाआरती ने भक्तिमय माहौल को चरम पर पहुँचा दिया।

हनुमान चालीसा पाठ और महाआरती से गूंजा मंदिर प्रांगण

सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर सभी धर्मप्रेमियों ने एक स्वर में समाज की एकजुटता, सेवा और संस्कृति रक्षण का संकल्प दोहराया।

प्रखंड अध्यक्ष मौसम ताम्रकार का संदेश

प्रखंड अध्यक्ष मौसम ताम्रकार ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा – “यह आयोजन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि हिंदू समाज को जोड़ने और जागरूक करने का माध्यम है। संगठन की शक्ति को पहचानकर हम सभी को समाज के हित में निरंतर कार्यरत रहना चाहिए।” कार्यक्रम का मंच संचालन जिला मंत्री प्रकाश साहू ने कुशलतापूर्वक किया

विशेष उपस्थिति

आयोजन में बड़ी संख्या में धर्माचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला मंडल व युवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से – सागर पटेल, प्रिया त्रिवेदी, संदीप सिंघई, दुर्गेश यादव, राकेश दुबे, मुकेश दुबे, ज्योति दुबे, अशोक जैन, प्रमोद कुमार शर्मा, संजय शर्मा, भागवत सोनी, दिनेश गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, दीपक शर्मा, सनी आगवनी, संतोषी गोस्वामी, उषा गुप्ता, अनीता माझी, शिवम साहू, विनय पांडे, शुभम गुप्ता, देवांश तिवारी, भूपेंद्र चौधरी, शैलेश जयसवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु शामिल हुए।

आभार प्रदर्शन

अंत में सभी उपस्थित श्रद्धालुओं, अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रखंड अध्यक्ष मौसम ताम्रकार ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का यह आयोजन आगे भी समाज को जोड़ने और संस्कृति संरक्षण की दिशा में निरंतर होता रहेगा।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor