• Wed. Dec 4th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

तलवार दिखा कर लोगो को धमकाने वाला गोल्डी सिंह को पुलिस ने धर दबोचा…

तलवार दिखा कर लोगो को धमकाने वाला गोल्डी सिंह को पुलिस ने धर दबोचा…

बिलासपुर, सितंबर, 26/2022

कोतवाली थाने के कतियापारा में एक युवक देर रात तलवार लहरा कर लोगो को धमका रहा था सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दे कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाई की गई है।

सिटी कोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26/09/2022 के रात्रि करीब 00/15 बजे जरिये मुखबीर मोबाईल फोन से सूचना मिली कि कतियापारा चौक सुलभ काम्पलेक्स के पास गोल्डी सिंह निवासी कतियापारा का एक बडा सा तलवार लेकर कतियापारा चौक मे घुम रहा है दुर्गा स्थापना मुर्ती लेकर आने जाने वाले को तलवार लहराकर डरा धमका रहा है सूचना पर हमराह आर. 1116 गोकुल जांगडे, आर. 54 प्रेम सूर्यवंशी के थाने पर मुखबीर सूचना पर कतियापारा चौक पहूंचकर हमराह स्टाप के घेराबंदी कर रेड किया गया जहां आरोपी अविनाश सिंह ऊर्फ गोल्डी पिता स्व. जोगेन्दर सिह उम्र 23 साल निवासी कतियापारा उदई चौक का एक बड़ी तलवार लेकर कतियापारा चौक मे लोगो को डराते धमकाते दिखा।जिसे हमराह स्टाप के मदद से पकडा गया जिसके कब्जे से एक नग तलवार मिला स्वयं के घर का पूजा का तलवार होना बताया आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एकट का घटित करना पाये जाने पर समक्ष गवाहान उपरोक्त मुताबिक जप्ती पत्रक मौके पर जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया उक्त आरोपी को दिनांक 26,09,22 को गिरफ्तार कर रिमांड भेजा गया। थाना प्रभारी भारती मरकाम स उ नि विजय राठौर प्रधान आरक्षक 397 फुल सिंह आरक्षक 54 प्रेम सूर्यवंशी आरक्षक 1116 गोकुल जांगड़े का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed