• Fri. May 9th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

पिस्टल और नशीली सिरप के साथ शातिर अपराधी शिबू खान को पुलिस ने पकड़ा… पूर्व में भी दर्ज है कई गंभीर मामले…

बिलासपुर, मई, 01/2025

पिस्टल और नशीली सिरप के साथ शातिर अपराधी शिबू खान को पुलिस ने पकड़ा… पूर्व में भी दर्ज है कई गंभीर मामले…

अवैध नशीले पदार्थ एवं हथियारों के साथ शातिर अपराधी शहबाज उर्फ शीबू खान को गिरफ्तार किया गया है। शिबू खान से 03 नग पिस्टल, 26 नग जीवित कारतूस, एवं 07 नग खाली खोखे और एक कार बरामद की गई है। शिबू पर पूर्व में भी हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के गंभीर मामलों में हो गिरफ्तार हो चुका है।

आपको बता दे जिले में मादक पदार्थों एवं अवैध हथियारों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच थाना सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि शातिर बदमाश शहबाज खान उर्फ शीबू अपने कार में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अप निरीक्षक विष्णु यादव तत्काल पेट्रोलिंग टीम के साथ रवाना हुए। तत्परता और रणनीति के तहत राजीव गांधी चौक के पास स्टॉपर लगाकर घेराबंदी की गई, और संदिग्ध वाहन को रोका गया। वाहन रोकने के पश्चात पुलिस टीम द्वारा आरोपी एवं वाहन की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जैसे ही यह जानकारी सामने आई कि आरोपी के पास अवैध हथियार भी हैं, पुलिस जवानों ने साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए आरोपी को घेरकर सुरक्षित रूप से काबू में लिया। तलाशी में आरोपी के कब्जे से 30 नग नशीली सिरप, 03 नग पिस्टल, 26 नग जिन्दा कारतूस और 07 नग खाली खोखे तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया। पुलिस की सतर्कता, त्वरित प्रतिक्रिया से की गयी उक्त कार्यवाही से  शहर में संभावित बड़ी आपराधिक घटना को समय रहते टाल दिया गया। पकड़े गए शिबू खान पर पूर्व में भी कई गंभीर अपराधों(सुपारी किलिंग, हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट) में संलिप्त रहा है।आरोपी का आपराधिक

पुराने दर्ज मामले…

1. वर्ष 2014 में थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 61/2014 के तहत धारा 294, 506, 323, 34 भादंवि एवं 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।

2. थाना जीआरपी बिलासपुर में अपराध क्रमांक 63/2015 के तहत धारा 294,324,506 ipc का मामला दर्ज है

3. वर्ष 2016 में थाना कोनी में अपराध क्रमांक 075/2016 के तहत धारा 279 भादंवि का मामला दर्ज है।

4. कोतवाली जांजगीर में वर्ष 2014 में अपराध क्रमांक 455/2014 के तहत धारा 147, 148, 341, 294, 506, 307, 332, 353 एवं 120बी भादंवि के तहत गंभीर अपराध दर्ज है।

5. वर्तमान में आरोपी के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 485/2025 धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट तथा

6. अपराध क्रमांक 486/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

वर्तमान मामले में आरोपी के नशीले पदार्थों के स्रोत और नेटवर्क की जानकारी एकत्र की जा रही है एवं सहयोगियों के विरुद्ध पृथक से गैंग हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है।

जप्त सामग्री

1. Rx कोडिन युक्त ONEREX कफ सिरप – 30 नग

2. पिस्टल – 03 नग, जीवित कारतूस – 26 नग, खाली खोखे – 07 नग

3. सफारी स्टॉर्म वाहन – CG-10 AE-7361

इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन सुम्मत साहू, उपनिरीक्षक विष्णु यादव, आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक रितेश मिश्रा एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु उचित इनाम की घोषणा की गई है

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed