रेलवे द्वारा यात्री ट्रेनो को रद्द करने से प्रदेश में गरमाई राजनीति… कांग्रेस ने किया विशाल धरना प्रदर्शन… BJP सांसद व प्रदेश अध्यक्ष निवास घेरा… बिलासपुर, सितंबर, 02/2022 रेलवे के द्वारा पिछले कई महीनों से लगातार यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा है जिससे लोगो को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य की यात्री ट्रेन लगातार रद्द करने के कारण शुक्रवार को बिलासपुर में ज़िला और शहर कांग्रेस पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना और बिलासपुर सांसद के निवास का घेराव किया गया जिसमें हज़ारों कांग्रेसजनो द्वारा केंद्र सरकार की इस ग़लत नीति का विरोध कर नेहरू चौक में धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ़ नारे बाजी कि गई।
विधायक शैलेष पांडे ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सम्मानीय जनता की तकलीफ़ें देख कर कांग्रेसजनो ने आज दिनभर धरना दिया और केंद्र सरकार से माँग कि है कि ट्रेनों का परिचालन पहले जैसा किया जाए। इस विशाल कार्यक्रम में आज ज़िले और शहर की सभी विधानसभाओं से पार्टी के नेता और जनप्रतिनिधि और सभी ब्लॉक अध्यक्ष निगम के पार्षद और एल्डरमैन साथी और महिला नेता, युवा नेता सभी बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे।
पिछले कुछ महीनों से बिलासपुर रेलवे जोन से चलने और यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को केंद्र सरकार के निर्देश पर रेलवे बोर्ड द्वारा रद्द किया जा रहा है l वहीं ट्रांसपोर्ट, कोयला लदान की गाड़ियों के पहिए बगैर थमे पटरी पर दौड़ रही है l रेलवे केंद्र सरकार को हर साल करोडो रुपय कमाकर देने वाला बिलासपुर रेलवे जोन के नागरिकों को आवागमन की सुविधा से वंचित हो पड़ रहा है बिलासपुर में ट्रेनों के रद्द होने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है जब चाहे तब रेलवे कभी भी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दी रही है 2 दिन पहले बिलासपुर जोन में 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया था l इसको देखते हुए आज शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नेहरू चौक में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया।


Author Profile
Latest entries
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
बिलासपुर15/10/2025“सीपत फिर सुलगा! NTPC पर मुआवजा रोकने और मजदूरों के शोषण के आरोप, यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी”
Uncategorized15/10/2025युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरित करने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सरदार@150 यूनिटी मार्च…