• Tue. Jul 1st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

नामी खाईवाल आशीष तन्ना आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाते पकड़ा गया…  ACCU, थाना सकरी की संयुक्त कार्यवाई…  सटोरिए से लगभग 50 लाख की सट्टापट्टी सहित 4 लाख नगद, फोन, एटीएम बरामद… इधर कोतवाली में भी पकड़ा गया एक सटोरिया…

नामी खाईवाल आशीष तन्ना आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाते पकड़ा गया… ACCU, थाना सकरी की संयुक्त कार्यवाई… सटोरिए से लगभग 50 लाख की सट्टापट्टी सहित 4 लाख नगद, फोन, एटीएम बरामद… इधर कोतवाली में भी पकड़ा गया एक सटोरिया…

बिलासपुर, अप्रैल, 30/2023

ACCU व् थाना सकरी ने आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टा में बड़ी कार्यवाई की है शहर के अमेरी क्षेत्र से एक नामी खाईवाल अपने घर से सट्टा का कारोबार कर रहा था जिसे सकरी पुलिस और ACCU की टीम ने रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है। आरोपी युवक से 4 लाख नगद, ATM कार्ड, मोबाइल जप्त किया गया है उसके अलावा 02 बैंक खाते से 03 लाख 96 हजार रू भी सीज किया गया और लगभग 50 लाख से अधिक का सट्टापट्टी जप्त किया गया है। आरोपी के कब्जे से लगभग 10 लाख की मशरूका जप्त हुई है। गिरफ्तार खाईवाल आई.पी.एल. क्रिकेट मैच हेैदराबाद विरूद्ध दिल्ली के मैच में स्थानिय खिलाडियों से हार जीत का दांव लगवा रहा था। खाईवाल आदतन अपराधी आशीष तन्ना पुर्व में भी हो पकड़ा जा चूका है। उसके विरूद्ध सकरी थाना में पहले से ही गम्भीर मामला दर्ज है। सटोरिये को पकड़ने में ए.सी.सी.यु. द्वारा तैयार स्थानिय सूचना तंत्र रहा मुख्य आधार।

वही दूसरे मामले में कोतवाली पुलिस ने भी एक सटोरिए को जूना बिलासपुर से पकड़ा है जो पान ठेले के पास बैठ कर खुलेआम क्रिकेट मैच में दांव लगवा रहा था। आरोपी का नाम लक्ष्मी रजक है। दिल्ली एवं हैदराबाद के मध्य आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाईल के माध्यम से रूपये पैसे का दांव लगाकर सटटा पट्टी लिख रहा है। मुखबिर की निशानदेही पर जूना बिलासपुर से आरोपी लक्ष्मी रजक उर्फ आलू गुण्डा को गिरफ़्तार किया गया है, इस कार्यवाई में निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, प्र. आर. विजय कुमार शर्मा, आर. गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर, प्रेम सूर्यवंशी, तदबीर सिंह पोर्ते का योगदान रहा।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आई.पी.एल. क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर संतोष सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश जारी किया गया था सीएसपी संदीप पटेल द्वारा स्वयं माॅनिटरिंग कर एवं ए.सी.सी.यु. प्रभारी धमेन्द्र वैषणव को कार्यवाही के जरूरी निर्देश दिये थे। इसी कडी में सूचना मिली की अमेरी का रहने वाला नामी खाईवाल आशीष तन्ना फिर से आई.पी.एल. क्रिकेट मैच रुपयों पैसों का दांव लगवाकर सट्टा खेला रहा है की सूचना तस्दीक हेतु ए.सी.सी.यु. टीम द्वारा जानकारी एकत्र की गई जरूरी तकनिकी साक्ष्य जुटाये गये, पुष्ट सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ए.सी.सी.यु. व थाना सकरी की संयुक्त टीम तैयार कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना हुआ मुखबीर की सूचना पर सलोम टाॅवर अमेंरी निवासी आशीष तन्ना के घर पर रेड कार्यवाही किया गया जो आशीष तन्ना अपने मकान में सेट अप तैयार कर आॅनलाईन क्रिकेट मैच में सट्टा खेलाते पकडा गया जिनके कब्जे से नगदी रकम 4 लाख रू एवं 03 मोबाईल फोन, 10 ए.टी.एम. कार्ड, टी.वी. सेट व 02 चेक बुक तथा 02 बैंक खाते से 03 लाख 96 हजार रू सीज किया गया आरोपी के कब्जे से लगभग 10 लाख रूपये का मशरूका एवं लगभग 50 लाख से अधिक का सट्टा पट्टी जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध जुआ एक्ट के नये प्रावधान के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय पेश किया जाता है, बिलासपुर पुलिस द्वारा जुआ सट्टा पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है तथा पुर्व में दिनाॅक 28 अप्रैल को ए.सी.सी.यु. टीम द्वारा 01 खाईवाल सहित 08 सटोरियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। भविष्य में भी लगातार अवैध कार्य करने वालो पर बिलासपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाती रहेगी। इस पूरी कार्यवाई में ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, उप निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी सकरी उप निरी. अजय वारे स.उ.नि. जयमंगल प्रसाद निषाद, प्र. आर. बलवीर सिंह देवमुन सिंह पुहुप आरक्षक सरफराज खान, तरूण केशरवानी, दीपक उपाध्याय, प्रशांत सिंह, निखील राॅव, बोधूराम कुम्हार, दीपक यादव, वीरेंद्र गंधर्व, सत्या पाटले, शकुन्तला साहू व थाना सकरी स्टाॅफ आदि का सराहनीय योगदान रहा।

सकरी में गिरफ्तार आरोपी…

01. आशीष तन्ना पिता श्री रतन लाल तन्ना उम्र 32 वर्श सा. भारतीय नगर महाराणा प्रताप चैंक हाल मु. अमेंरी सलोम टाॅवर मकान नम्बर 20/5 थाना सकरी जिला बिलासपुर।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *