रोटरी क्लब का 6वाँ शपथ ग्रहण समारोह प्रकाश को अध्यक्ष की जिम्मेदारी तो रौनक साव को सचिव पद से नवाजा…
बिलासपुर, जुलाई, 18/2023
रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर युनाईटेड का 6वाँ शपथ ग्रहण समारोह विगत दिवस सम्पन्न हुआ जिसमें अरूण तिवारी चीफ एडमिनि. स्ट्रेटिव ऑफिसर साउथ ईर्स्टन रेलवे, मुख्य अतिथि, शपथ ग्रहण अधिकारी सीनियर रोटेरियन डॉ. देवेन्दर सिंग एवं विशिष्ट अतिथि असि. गवर्नर रोटेरियन श्रीमती शिल्पी चौधरी एवं वरिष्ठ चिकित्सक पी.डी.जी. डॉ. आर. ए. शर्मा उपस्थित थे। सत्र 2023-24 हेतु अध्यक्ष पद हेतु रोटे.प्रकाश महेश्वरी, सचिव पद हेतु रोटे. रौनक साव एवं कोषाध्यक्ष रोटे. सी.ए. रूपेन खण्डुजा को शपथ दिलाई गई एवं प्रकाश महेश्वरी द्वारा अपनी नवगठित टीम की घोषणा की गई जिसमें प्रमोद अग्रवाल को डायरेक्टर मैनेजमेंट, विनोद पाण्डेय को डायरेक्टर मीडिया एवं डॉ. किरन पाल सिंह चावला को डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में सत्र 2022-23 के अध्यक्ष रोटे पीयूष गुप्ता द्वारा वर्तमान अध्यक्ष को रोटरी क्लब की पिन एवं चार्टर देकर पद सौंपा एवं सचिव डॉ. किरन पाल सिंग चावला द्वारा अपना पद पिन एवं शाॅल देकर सचिव रोटरीयन रौनक साव को दिया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष पीयूष गुप्ता एवं पूर्व सचिव डॉ. किरनपाल सिंग चावला द्वारा युनाइटेड क्लब द्वारा विगत वर्षों में की गई सेवा गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा दिया गया। अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के साथ आयोजित किये गये, कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर एवं फिल ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में प्रवीण झा द्वारा आयोजित किये गये नि:शुल्क चिकित्सा शिविर जिसके प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर रो. मुकेश अग्रवाल थे को सभी ने सराहा। साथ ही वन रोटरी-वन बिलासपुर की भावना के साथ क्लब द्वारा मकर संक्रांति एवं योग दिवस का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट सेवा पुरस्कार भी दिये गये जिसमें अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के पदाधिकारी डॉ. विनय पाठक एवं श्री मदन मोहन अग्रवाल फिल ग्रुप के चेयरमेन श्री प्रवीण झा को मुख्य अतिथ द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सभी आगंतुको को लक्ष्मी तरू का पौधा देकर वृक्षा रोपण का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम में रोटरी के अन्य क्लबों से आगे हुए रोटरीयन आशीष अग्रवाल, रो. पवन नालोटिया, रो. मनीष गुप्ता, रो. भासकर नायडु, रो. चंचल सलूजा, रो. आंचल अगीजा एवं रो. श्रीमती रिचा जैन। इस कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ रोटेरियन उपस्थित रहे- जिसमें प्रमुख रूप से रो. गुरमीत सिंग अरोरा, रो. संजय दुआ, रो. डॉ. अमित वर्मा, रो. डॉ. सुनील केडिया, डॉ मनोज राय रो.डॉ. मुकुल श्रीवास्तव, डॉ जयंत कानस्कर रो. संदीप केडिया, रो. विकास केजरीवाल, रो. सतीश सुल्तानिया, रो. विमलेश अग्रवाल, रो. मुकेश अग्रवाल, रो. चरणजीत सिंग गंभीर, रो. विनोद मित्तल, रो. डॉ. सुनील गुप्ता, रो. डॉ. गौरव प्रजापति, डॉ. कृष्णा कुमार तिवारी, रो प्रमोद अग्रवाल रो. मनोज उबरानी जी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु क्लब के समस्त सदस्य सपरिवार उपस्थित हुए!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…