नगर निगम आयुक्त से छात्रों ने पूछा IAS कैसे बनते है…
वार्ड पार्षद केशरवानी ने स्कूल सहित वार्ड के विकास के लिए माँगा सहयोग…
बिलासपुर, जुलाई, 22/2023
लिंगियाडीह स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय लिगियाडीह में शुक्रवार को नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल का वितरण किया गया। नि:शुल्क साइकिल का वितरण मुख्य अतिथि महोदय नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत जी एवं अध्यक्षता जिला कांग्रेस के अध्यक्ष व वार्ड पार्षद मेयर इन काउन्सिल सदस्य विजय केशरवानी के द्वारा कक्षा नवीं की बालिकाओं को 34 नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रंजना तिवारी एवं अनुपमा शर्मा द्वारा किया गया ।अतिथियों का स्वागत शाला के प्राचार्य डॉ एमके मिश्रा ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय केसरवानी द्वारा किया गया वे शाला के विकास एवं अपने क्षेत्र के विकास के प्रति हमेशा सजग रहते हैं एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लिंगिंयाडीह में उपलब्ध असुविधाओं को दूर करने हेतु नगर निगम आयुक्त से अनुरोध किया एवं आयुक्त द्वारा समस्त मांगो की पूर्ति के लिए आश्वासन दिया गया ।
लिगिंयाडीह के पार्षद एवं कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी ने स्वामी आत्मानंद लिंगियाडीह में प्रयोगशाला के लिए दो अतिरिक्त कक्ष , मंच एवं प्रार्थना हेतु शैड तैयार कराने, बाइक और साईकिल स्टैंड का निर्माण कराने, पूरी तरह ढकी हुई नालियों का निर्माण कराने ,स्कूल की मुख्य रोड से स्कूल गेट तक विद्युतीकरण कराने एवं स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे निर्माण के लिए पुर्णत: सीसीटीवी एवं परिसर में साउंड कंट्रोल सिस्टम लगवाने की मांग की गई इन समस्त मांगों की पूर्ति का निगम आयुक्त द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया।
शाला के विद्यार्थियों ने आयुक्त से प्रश्न किया कि आईएएस कैसे बनते हैं तो उनका कथन था कि “बच्चों पहले डॉक्टर बन जाओ इंजीनियर बन जाओ फिर आप आईएएस बन जाओगे” नगर निगम आयुक्त श्री दुदावत ने बच्चों से मिलकर एवं बच्चों को मोटिवेशनल भाषण द्वारा बच्चों को प्रेरित किया कि आप भी आईएएस बन सकते हैं अगर आप कठिन प्रयास करें मेहनत करें ,अच्छे से पढ़ाई करें ,कार्यक्रम के दौरान बारिश हो रही थी लेकिन बारिश होने के बाद बच्चों से मिलकर एवं साइकिल वितरण करके ही आयुक्त प्रस्थान किए। कार्यक्रम, संस्था प्रमुख डॉ एम.के .मिश्रा के मार्गदर्शन में एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग द्बारा सफल रहा।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर10/09/2024जिसका इतिहास सुरक्षित नहीं, उसका भविष्य भी सुरक्षित नहीं… बिलासपुर प्रेस क्लब की अगुवाई में हुई सर्व दलीय बैठक… रेलवे स्टेशन की पुरानी इमारत के संरक्षण के लिए करेंगे पहल
- Uncategorized10/09/2024सराईपाली कोयला खदान में गुंडागर्दी… टेक्निकल इंस्पेक्टर से कोल लिफ्टारों ने की मारपीट… AITUC ने की ओबी ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग….
- बिलासपुर10/09/2024शिक्षा का आशय सिर्फ अक्षर ज्ञान तक सीमित नही : सुशांत शुक्ला… विधायक सुशांत हाई स्कूलों में किया सरस्वती सायकल योजना का वितरण…
- Uncategorized10/09/2024पशु तस्करों पर पुलिस का शिकंजा… पशु क्रूरता अधिनियम में कार्रवाई, राजसात हुई गाडियां…