बिलासपुर, सितंबर, 13/2024
चेकिंग के दौरान पकड़ाया तस्कर… 20 लाख कीमती 101 किलो गांजा जप्त… उड़ीसा से राजस्थान कर रहा था सप्लाई…
बिलासपुर पुलिस ने किया अंतरराज्यीय गांजा तस्कर का पर्दाफ़ाश करते हुए 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है, रतनपुर थाना क्षेत्र में सरप्राइज़ चेंकिग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की कार को रोका गया उसे चेक करने पर 101.7 किलो गांजा मिला जिसकी कीमत 20 लाख से ज्यादा आंकी गई जा रही है। जिसे उडीसा से राजस्थान ले जाया जा रहा था। कार चालक
राजेश शर्मा पिता सोमदास शर्मा उम्र 38 साल जो की धीरजपुरा खेतडी थाना मोहाणा जिला निमका राजस्थान का रहने वाला है उसे पकड़ कर कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दे की हाल ही में प्रदेश के होम मिनिस्टर के द्वारा अवैध नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आधिकारियों के निर्देश पर सरप्राइज़ चेकिग की जा रही थी रतनपुर पुलिस ने गौरेला पेंड्रा मार्ग फारेस्ट बेरियर के पास बेरिकेट लगाकर वाहन चेकिग कर रही थी। जिसमे बिलासपुर की तरफ से HR पासिंग कार HR 51 AM 8554 आ रही थी। पुलिस को देखकर चालक ने कार स्पीड बढ़ा दी और गौरेला पेंड्रा मार्ग की ओर भागने लगा रतनपुर पुलिस ने उसका पीछा किया और घेराबंदी कर रोकने की कोशिश की चालक कार से उतर कर भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया और कार की तलाशी ली जिसमे 21 पैकेट में 101 कि.ग्रा. गांजा मिला , जिसे उडीसा से राजस्थान ले जाया जा रहा था। किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गई है।प्रकरण का END to END इन्वेस्टीगेशन कर इसमें संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी की जाएगी। इस पूरी करवाई में निरीक्षक रजनीश सिंह, उपनिरीक्षक मेलाराम कठोतिया , आरक्षक दुर्गेश प्रजापति, आरक्षक महेद्र नेताम का सराहनीय योगदान रहा।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर21/11/2024चैरिटी फेस्टिवल ‘चाय बनेगी स्याही’ का आयोजन 22 से… रिवर व्यू में होगा तीन दिवसीय आयोजन… जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा फंड…
- बिलासपुर21/11/2024बिलासपुर: सरकंडा में अनियंत्रित हाइवा ने ली युवक की जान…
- Uncategorized20/11/2024दंत चिकित्सक एवं दंत सहायक के पदों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू 3 दिसंबर को…
- प्रशासन20/11/2024अवैध रूप से संग्रहित 104 क्विंटल धान जब्त… कोचियों से 54 क्विंटल धान जप्त…