July 11/ 2021, बिलासपुर
जिले के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने रविवार को तखतपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान SSP झा ने पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि फरियादीयों की शिकायतों को गंभीरता से जांच की जाए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अपराध में अगर पुलिस की संलिप्तता पाई गई तो संबंधित स्टाफ को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। दीपक झा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी तरह से अपराध को बढ़ाने वाली गतिविधियों को नियंत्रित किया जाएगा। सट्टा, अवैध शराब, नशीले इंजेक्शन, चोरी करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
पूर्व में हुई चोरियों के संबंध में उन्होंने बताया कि जितने भी पुराने संदिग्ध हैं उनकी पतासाजी कर चोरी की गंभीरता से जांच की जाए इसके अलावा नशीले कारोबार करने वालों के खिलाफ शीघ्र ही पूरे जिले में मुहिम छेड़े जाने की जानकारी दी। थाने में बैठे फरियादियों से भी जानकारी ली कि वे किस कारण से आए हुए हैं और उनका निराकरण करने के लिए निर्देश दिया इसके बाद एसपी ने थाना परिसर रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किया और उपस्थिति स्टाफ से क्षेत्र में आने वाली परेशानियों से भी अवगत हुए।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर12/12/2024सीवीआरयू में वार्षिक खेलकूद उत्सव का आगाज 11 से 17 दिसंबर तक खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जौहर…
- बिलासपुर11/12/2024कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का रेल्वे ग्राउंड बिलासपुर में हुआ भव्य आयोजन….
- बिलासपुर10/12/2024बोदरी में सरकारी जमीनों पर अवैध बेजा कब्जा… सीएमओ पर कार्रवाई न करने और संरक्षण देने का आरोप… कलेक्टर से हुई शिकायत…
- Uncategorized10/12/2024पूर्व सेवादार पर करोड़ों की ठगी का आरोप… सिंधी समाज के लोगों ने कहा तांत्रिक क्रिया और शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा दे ऐंठ लिए रुपए… मामला पहुंचा थाना…