सूरजपुर, अक्टूबर, 15/2024
सूरजपुर : हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी का मर्डर… पकड़ने वाले को 50 हजार और एनकाउंटर करने टीम को मिलेगा 1 लाख का इनाम…
सूरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है मुख्य आरोपी कुलदीप साहू पुलिस पकड़ से बाहर है पुलिस की कई टीमें सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है। 36 घंटे गुजर जाने के बाद भी पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई है। अब उसे पकड़ने पर इनाम की घोषणा की है। पकड़ने वाले को 50 हजार और एनकाउंटर करने वाली टीम को 1 लाख देने दिए जाएंगे ये घोषणा पुलिस परिवार संगठन ने की है। जो प्रदेश भर में पुलिस कर्मचारीयों के हितों के लिए कार्य करती है।
सूरजपुर की शर्मनाक घटना की आजाद जनता पार्टी व संयुक्त पुलिस के संयोजक उज्जवल दीवान ने घोर निंदा की है। उज्जवल ने पार्टी की तरफ से अपराधियों को पकड़ने वाले को 50 हजार रुपये नगद व एनकाउंटर करने वाले को 1 लाख नगद संयुक्त पुलिस परिवार की तरफ से ईनाम देने की घोषणा की है।
आपको बता दे कि सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की गला रेंत कर हत्या कर दी गई। इस घटना में कुलदीप साहू का नाम सामने आया है। घटना से गुस्साए भीड़ ने कुलदीप के घर और गोदाम में आग लगा दी थी। पुलिस किसी मामले में कुलदीप को अरेस्ट करने गई थी वो मौके से भाग गया था इसके बाद वो प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर जा कर उसकी पत्नी मेहू फैज और उसकी बेटी आलिया शेख की हत्या कर दी और शव को घसीट कर बाहर ले आया और घर से 5 किमी दूर लाकर फेंक दिया था।
कुलदीप का पॉलिटिकल कनेक्शन…
घटना के आरोपी कुलदीप साहू एनएसयूआई का नेता बताया जा रहा है उसकी गाड़ी में भी पदनाम लिखा हुआ है हालांकि NSUI के जिलाअध्यक्ष ने सीके चौधरी का कहना है कि वो कार्यकारिणी में नहीं है ना ही किसी पद पर है प्रदेश अध्यक्ष ने भी पोस्ट कर बताया कि वो किसी भी पद पर नहीं है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…