कांस्टेबल ने की सुसाइड कोशिश… थाने में ही लगा रहा था फांसी… आखिर ऐसा क्या हुआ ? क्यों उलझ रहा मामला… क्या है सच…
बिलासपुर, मई, 31/12024
सीपत थाने के अंदर आरक्षक ने की आत्महत्या की कोशिश की जिस से मौजूद कर्मचारियों में मचा हड़कंप गया है थानेदार और आरक्षक की अलग अलग बातो से मामले की गुत्थी उलझी गई है एक तरफ साहब पर प्रताड़ना का आरोप लग रहा तो दूसरी तरफ आरक्षक की पारिवारिक समस्या बता जा रही कौन सच कह रहा कौन झूठ मामले का सच क्या है ये तो जांच के बाद ही पता चला पाएगा लेकिन थाने में एक आरक्षक की सुसाइड करने की कोशिश बहुत ही गंभीर मामला है इस से पहले भी सरकंडा थाना के पुलिस कर्मचारी ने भी आत्महत्या कर ली थी जिसने प्रशिक्षु डीएसपी पर आरोप लगे थे।
आपको बता दे की बिलासपुर के सीपत थाने के अंदर एक आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की । जिस वक्त आरक्षक ने यह कोशिश की उस समय लगभग सभी पुलिसकर्मी थाने परिसर में ही मौजूद थे । अपने ही विभाग के आरक्षक द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने की खबर लगते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । आनन फानन में किसी तरह आरक्षक को समझा कर मामले को शांत करने का प्रयास किया गया । वही इस मामले में आरक्षक धर्मेंद्र कश्यप ने सीपत थाना प्रभारी कृष्ण चंद्र सिदार पर भद्दी भद्दी गालियां ओर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाकर थाने में खुदकुशी करने का असफल प्रयास किया ।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि को गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थीं इसी दौरान एक ट्रेलर को रोकने को लेकर थानेदार और आरक्षक धर्मेंद्र के बीच विवाद हुआ था । और थानेदार ने मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के सामने आरक्षक से गाली गलौच की थी ।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस जवानों की थाने में हो रही गणना के समय भी आरक्षक ने थानेदार से कारण जानने के लिए पहुंचा था लेकिन गणना के दौरान थाना प्रभारी थाने में मौजूद नहीं थे । जिसके बाद आरक्षक ने थाने में मौजूद को अपने अपमान की बात कह कर और उसके इस कदम के लिए थानेदार को जिम्मेदार ठहराते हुए फांसी लगाने की बात भी कही थी ।अपने ही विभाग के सामने बार बार खुद को अपमानित होते देख आरक्षक ने यह कदम उठाने की कोशिश की थी ।
वहीं इस मामले में पुलिस अफसर आरक्षक पर ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में होने की बात कहते नजर आ रहे है । अफसरों का कहना है कि आरक्षक किसी पारिवारिक समस्या से परेशान था और आरक्षक ने सीपत थाने से किसी अन्य थाने में तबादले का आवेदन भी दिया था और हो सकता है की इन्हीं किसी कारण से उसने आत्महत्या की कोशिश की होगी .फिलहाल अफसरों ने मामले जांच के बाद पूरा सच सामने आने की बात भी कही है । साथ ही इस पूरे मामले में थाना प्रभारी द्वारा आरक्षक से माफीनामा मांगने की खबर का खण्डन अफसर ने किया है ।
जबकि आरक्षक धर्मेंद्र कश्यप का कहना है कि वह किसी पारिवारिक समस्या से परेशान नही है और ना ही उसने घटना से पहले दूसरे थाने में तबादले के लिए कोई आवेदन अपने अधिकारियों को नही दिया है । उसके साथ थाना प्रभारी ने गाली गलोच की इसलिए उसने यह कदम उठाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था ।
वही कुछ दिनों पहले ही सरकंडा थाने में पदस्थ एक प्रशिक्षु डीएसपी और तत्कालीन थाना प्रभारी के ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाकर एक आदिवासी आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । जिसके बाद आदिवासी समाज ने आक्रोशित हो कर अफसर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और मामले की गंभीरता को देख बिलासपुर एसपी ने थाना प्रभारी से थाने का चार्ज वापिस ले लिया था ।
अब इस मामले में आरोप आदिवासी थाना प्रभारी पर लगा है , साथ ही सीपत थाने के इस मामले में आरक्षक और पुलिस अफसरों के बयान भी अलग अलग आ रहे है इसलिए यह मामला अभी भी रहस्य बना हुआ है की आखिरकार थाने के भीतर आरक्षक ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की .?
फिलहाल सूत्रो की माने तो थाना प्रभारी के ऊपर पहले भी अपने अधीनस्थ कर्मीचारियों के साथ अभद्र व्यवहार और बेवजह परेशान किया जाता रहा है जिसकी शिकायत पुलिस कर्मियों ने उच्च अधिकारियों से मौखिक रूप से की थी ।
अब देखना होगा कि आरक्षक और थानेदार के बीच हुई कहासुनी के बाद आई घटना का असली सच कब सामने आता है ? थानेदार और आरक्षक में किसकी बिदाई सीपत थाने से की जाती है .? और किसके ऊपर उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जाती है .? या खाकी से जुड़े इस मामले को रफा दफा कर मामले को ठंडे बस्ते पर डाल दिया जाता है .? फिलहाल इस मामले का सच यही है कि थाने के अंदर ही पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में एक आरक्षक ने खुदकुशी की कोशिश की थी । जिसकी पुष्टि पुलिस के उच्च अधिकारी थाना प्रभारी से लेकर पीड़ित आरक्षक ने खुद की है ।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर21/11/2024नायब तहसीलदार v/s सरकंडा थाना… तहसीलदारों के बाद राजस्व पटवारियों ने खोला मोर्चा… मांगो पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन को देंगे पूर्ण समर्थन…
- बिलासपुर21/11/2024चैरिटी फेस्टिवल ‘चाय बनेगी स्याही’ का आयोजन 22 से… रिवर व्यू में होगा तीन दिवसीय आयोजन… जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा फंड…
- बिलासपुर21/11/2024बिलासपुर: सरकंडा में अनियंत्रित हाइवा ने ली युवक की जान…
- Uncategorized20/11/2024दंत चिकित्सक एवं दंत सहायक के पदों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू 3 दिसंबर को…