नहीं पकड़ाए सुजीत सोनी के आरोपी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन एवं दी श्रद्धांजलि…
बिलासपुर, जून, 03/2024
बलरामपुर के जिला सहसंयोजक सुजीत सोनी के निर्मम हत्या करने वाले गौतस्कर अभी तक पुलिस से गिरफ्त में नहीं आए इस विषय पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सुजीत सोनी के निर्मम हत्या को लेकर सीबीआई जांच और जल्द से जल्द कार्रवाई करने एवं सुजीत सोनी के परिवार को एक करोड रुपए की सहायता राशि प्रदान करने का मांग शासन प्रशासन से किया जिसमें जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति के सभी सदस्य ने भारी संख्या उपस्थित होकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन एवम् सुजीत सोनी को दी श्रद्धांजलि।

जिस कड़ी मुख्य रूप से विश्व हिंदु परिषद जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ,जिला मंत्री सौरभ साहू,जिला संयोजक बजरंगदल सागर पटेल, कोषाध्यक्ष आनंद साहू,जिला सह संयोजक विनय पाण्डेय ,संतोष साहू,गौरक्षा प्रमुख शुभम गुप्ता ,नवीन विश्वकर्मा, अजीत राय,मौसम ताम्रकार,सनी अगवानी, विशाल गुप्ता, शनि पटेल, रवि, प्रकाश,सुजीत,विमल मिश्रा,रंजित,अमन,ईश्वर,राजा, सुकेश, प्रदीप, विक्रम, नवीन,श्रवण,प्रिया त्रिवेदी,मीनू पांडे,वैशाली पांडे,अकांक्षा साहू, कशिश, दिशा, पायल भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…