टूटे तार को जोड़ने पानी में तैरकर पहुंचे विद्युतकर्मी… कर्मियों ने दिखाया साहस-कार्यपालक निदेशक…
बिलासपुर, अगस्त, 18/2022
जिले में हो रही तीव्र वर्षा में भी विद्युत कंपनी पूरी तरह मुस्तैद है। इस तेज बारिश मेें विद्युत कर्मियों को निरंतर बिजली सप्लाई बनाए रखने के लिए बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैें। बीते दिनों घुरू-अमेरी फीडर के पास पोल में खराबी आ जाने से घुरू, अमेरी एवं उस्लापुर की सप्लाई बाधित हो गई थी। जिसका सुधार कार्य प्रारंभ करने के पश्चात पता चला कि जिस पोल में खराबी आई है वहां पर लगभग 10 फीट पानी भरा हुआ है तथा वह गोकले नाला के करीब तेज बहाव वाले स्थान पर स्थित है। इसके अलावा उक्त स्थल तक 350 मीटर तैरकर ही पहूंचा जा सकता था। अधीक्षण अभियंता एस.के.दुबे व कार्यपालन अभियंता अमर चौधरी द्वारा दिए गए मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार तत्काल ही आवश्यक सामग्री लेकर विद्युत कर्मी तैरकर स्थल में पहुंचे तथा सुधार कार्य पूर्ण कर विद्युत सप्लाई बहाल की।
सकरी उपसंभाग के सहायक अभियंता संतोष कंवर ने बताया कि 33/11 केव्ही उपकेन्द्र गोकुल धाम से घुरू-अमेरी फीड़र से निकलने वाली लाईन में ग्राम घुरू के पास एक पोल का तार टूट जाने से विद्युत सप्लाई बाधित हुई थी। जिसे कनिष्ठ अभियंता श्री हरिनारायण लहरी एवं तकनीकी कर्मचारी राकेश श्रीवास, कृष्णा प्रजापति, ओमप्रकाश खुंटे, रामकुमार देवांगन एवं ठेका कर्मचारी बद्री उजागर, मुकेश वस्त्रकार तथा उमेश वस्त्रकार की टीम ने टूटे हुए तार को जोड़ा, जिससे विद्युत सप्लाई आरंभ की जा सकी। कर्मचारियों ने साहस का परिचय देते हुये तैरकर इस कार्य को पूर्ण किया।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने बताया कि सकरी वितरण केन्द्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बहुत ही साहस का काम किया है, जो कि प्रशंसनीय है। इसके लिए उनकी पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized15/01/20252 हजार करोड़ के चर्चित शराब घोटाले में पूर्व मंत्री को ED ने किया गिरफ्तार… बेटे से भी हुई पूछताछ….
- अपराध14/01/2025बड़ी खबर : शराब भट्टी की कैश वैन से बड़ी लुट… गार्ड को गोली मार लाखों लुट ले गए बदमाश… जिले में नाकेबंदी…
- राजनीति14/01/2025कांग्रेस ने जारी की 3 जिलाध्यक्षों की सूची… अभी कई जिलों के सूची का इंतजार…
- बिलासपुर13/01/2025बीएनआई व्यापार व उद्योग मेला बना दर्शको मे लोकप्रियता का माइलस्टोन… व्यापार को आधुनिक स्वरूप और उन्नति के लिए मेले की अहम भूमिका…