• Sat. Jun 21st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

बोदरी नगर पालिका परिषद की पहली सामान्य सभा में पार्षदों का जमकर हंगामा… सीएमओ के खिलाफ राज्य शासन से करेंगे शिकायत…. अध्यक्ष व पार्षदों के प्रस्ताव को एजेंडा में नहीं किया शामिल…

बिलासपुर, मई, 10/2025

बोदरी नगर पालिका परिषद की पहली सामान्य सभा में पार्षदों का जमकर हंगामा… सीएमओ के खिलाफ राज्य शासन से करेंगे शिकायत…. अध्यक्ष व पार्षदों के प्रस्ताव को एजेंडा में नहीं किया शामिल…

नगर पालिका परिषद बोदरी में शुक्रवार को पहली सामान्य सभा की बैठक में वार्डो के विकास कार्य को लेकर पार्षदों के प्रस्ताव शामिल नहीं किए जाने के मामले में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नीलम वर्मा विजय वर्मा तथा सभी पार्षदों ने सदन में सभा के दौरान नाराजगी जताई और अध्यक्ष तथा पार्षदों के प्रस्ताव आज के एजेंडा में शामिल नहीं किए जाने को लेकर नगर पालिका परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी के खिलाफ राज्य शासन से शिकायत का प्रस्ताव पारित किया है। वार्डों के विकास के पार्षदों के प्रस्ताव आज एजेंडा में शामिल नहीं किया गया था। जिससे सभी पार्षद नाराज थे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी के खिलाफ आज अध्यक्ष एवं पार्षदों में आक्रोश दिखा। नगर पालिका के सभी पार्षदों का कहना था कि जब अधिकारियों को अपनी मर्जी से एजेंडा तैयार करना है तो हमें क्यों बुलाया एजेंडा भी पास कर लेना था। सभी पार्षद अपने वार्ड के विकास के प्रस्ताव एजेंडा में शामिल नहीं किए जाने से नाराज दिखे।

नगर पालिका अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद बोदरी की पहली सामान्य सभा की बैठक में अधिकारियों के द्वारा अपनी मर्जी से प्रस्ताव लाया गया हैं। अध्यक्ष एवं पार्षदों की अनुशंसा वाले प्रस्ताव को एजेंडा में शामिल नहीं किया गया । एक राष्ट्र एक चुनाव , वार्डों की सफाई व्यवस्था पेयजल व्यवस्था, सुधारने पार्षदों के वार्ड के विकास कार्य कराए जाने प्रस्ताव को एजेंडा में शामिल नहीं कियागया। पार्षदों ने एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव, नगर पालिका परिषद बोदरी में पेयजल समस्या सफाई व्यवस्था, जल जीवन मिशन नल जल योजना, पानी टंकी तथा शहर विकास के पार्षद के प्रस्ताव को एजेंडा में शामिल नहीं किए जाने पर सभी नाराज पार्षदों ने सीएमओ के खिलाफ शिकायत करते हुए पूरी जानकारी राज्य शासन को भेजने का प्रस्ताव पारित किया है।

बैठक के प्रमुख प्रस्ताव…

बैठक में जो प्रस्ताव लाए गए हैं ,उसमें प्रमुख रूप से‌ बोदरी क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पानी टैंकर पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर किराए में लेने के प्रस्ताव को जनहित में मानते हुए सभी पार्षदों ने पास किया है । इसके अलावा सामुदायिक भवन निर्माण ,सुलभ शौचालय के निर्माण तथा पार्षद निधि एवं विधायक निधि के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। निराश्रित पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, बुजुर्गों को पेंशन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में चर्चा करते हुए सभी प्रस्ताव को अध्यक्ष एवं पार्षदों की अनुशंसा से पास किया गया है।

बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद बोदरी की अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा, पार्षदगण शिमला वर्मा, फिरतू राम बंजारे, अतुल कुमार ,जोहितराम, श्रीमती प्रीति लक्ष्मी नारायण मरावी, श्रीमती भावना आशीष खत्री ,लता विष्णु साहू, श्याम आर्य, सुरेश केवट,हीरालाल लोधी, रोहित साहू ,दिनेश राजा साहू, श्रीमती डाली दीपक जगवानी, मुकेश कुमार वाधवानी, के अलावा नगरपालिका बोर्ड परिषद बोदरी के अधिकारी गण उपस्थित थे। बताया जाता है कि नगर पालिका परिषद की सीएमओ भारती साहू दूसरे काम का हवाला देते हुए आज बैठक के बीच से ही चली गई। आज पहली सामान्य सभा में अधिकारियों के खिलाफ पार्षदों में आक्रोश भी दिखा।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed