बिलासपुर, अक्टूबर, 18/2024
ट्रेने चलेंगी परिवर्तित मार्ग से कुछ होंगी बंद तो कुछ लेट से जानिए कौन सी ट्रेन कहां से और कब चलेगी…
रायपुर रेल मण्डल के भाटापारा एवं हथबंद रेलवे स्टेशनो के बीच लेवल क्रॉसिंग पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य के लिए कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित..
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मण्डल के भाटापारा एवं हथबंद रेलवे स्टेशनो के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 387 किलोमीटर 770/07-09 पर स्थित गर्डर लॉन्चिंग का कार्य तीसरी अप एवं मिडिल लाइन पर ब्लॉक लेकर कार्य कार्य किया जाएगा । यह कार्य 17 अक्टूबर, 2024 को 10.00 बजे से 18 अक्टूबर, 2024 को 02.00 बजे तक (अर्थात 04 घंटे तक) से ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा।
लेवेल क्रोससिंग पर गर्डर लांचिंग से आने वाले दिनों मे सड़क मार्ग उपयोगकर्ता को ट्रेन परिचालन के दौरान लेवेल क्रॉसिंग गेट पर रुकने की अवश्यकता नहीं होगी । इसी प्रकार इससे रेल परिचालन भी निर्भय एवं संरक्षित होगा । इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
ये गाडिया नहीं चलेंगी….
01. दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेजर स्पेशल नहीं चलेगी ।
02. दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर–जूनागढ़ रोड पैसेजर स्पेशल नहीं चलेगी ।
03. दिनांक 19 अक्टूबर, 2024 को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेजर स्पेशल नहीं चलेगी ।
04. दिनांक 19 अक्टूबर, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08280 रायपुर-कोरबा मेमू पैसेजर स्पेशल नहीं चलेगी
बीच में नियंत्रित होने वाली गाडियां…
05. दिनांक 17 अक्टूबर, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस को एक घंटे नियंत्रित की जाएगी ।
06. दिनांक 17 अक्टूबर, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस को एक घंटे नियंत्रित की जाएगी ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ यात्री गाडियाँ परिवर्तित मार्ग से चलेगी….
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ…
01. दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जलगाँव-नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते एलटीटी जाएगी ।
02. दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जलगाँव-नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते सीएसएमटी जाएगी ।
03. दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जलगाँव-नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते सीएसएमटी जाएगी ।
04. दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया मनमाड-अहमदनगर-दौंड कॉर्ड लाइन के रास्ते पुणे जाएगी ।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ी….
01. दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12869 सीएसएमटी–हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से रवाना होगी ।
02. दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 सीएसएमटी–हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
03. दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18029 एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी ।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर16/01/2026BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला: 29 जनवरी से 3 फरवरी तक, मेला पत्रिका का हुआ विमोचन.. सम्मान, प्रतियोगिता और सांस्कृतिक रंगों से सजेगा शहर..
Uncategorized14/01/2026बड़ी खबर : सर्राफा एसोसिएशन ने दुकानों में हेलमेट और बुर्का पहनकर प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध… नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद लिया अहम फैसला..
प्रशासन14/01/2026राजस्व कार्रवाई या साजिश ?.. करबला में सीमांकन ने बढ़ाई राजनीतिक गर्मी… एकतरफा सीमांकन से राजस्व अमला कटघरे में ?..
अपराध13/01/2026कोयला कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर 68 लाख की ठगी, पति-पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार…
