• Thu. Nov 21st, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

गाड़ी चोर गिरफ्तार… सरकंडा पुंलिस ने जप्त की चोरी की 9 गाड़ियां…

गाड़ी चोर गिरफ्तार… सरकंडा पुंलिस ने जप्त की चोरी की गाड़ियां…

बिलासपुर, फरवरी, 27/2023

शहर में गाड़ियों की हो रही चोरियों के मामले में सरकंडा पुंलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा है उनके पास से अलग अलग क्षेत्रों से चोरी की गई 9 गाड़ियां जप्त की गई है। जिसकी कीमत 2 लाख 35 हजार के करीब है।

मुखबीर से सूचना मिला कि सकरी क्षेत्र का आदतन बदमाश राजा नेताम नूतन चौक सरकण्डा में आकर मोटर सायकल बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है उक्त सूचना से मुखबीर की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकडा, जिसे मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल के अलावा शहर के अलग-अलग स्थानों में अपने साथी रविदास मानिकपुरी के साथ मिलकर चोरी करना बताया जिसके मेमोरण्डम कथन के अनुसार आरोपी राजा नेताम के कब्जे से 5 नग मोटर सायकल एवं आरोपी रविदास मानिकपुरी के कब्जे से 03 नग मोटर सायकल, कुल 08 नग गाड़ियां जप्त की गई है दोनों के खिलाफ़ 41 (1-4) जाफौ. / 379 भादवि के तहत कार्यवाही कर आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

वही एक अन्य मामले में निरतू निवासी चिंताराम खरे को गिरफ्तार किया गया है जिसने सरकंडा क्षेत्र से एक एक्टिवा चोरी की थी। सरकंडा बंगालीपारा निवासी सरोज प्रधान पति देवेन्द्र प्रधान की एक्टिवा चोरी हो गयी थी जिसका रिपोर्ट थाने में 9 फरवरी को पीड़िता के द्वारा लिखाई गयी थी। जिसको सरकंडा पुंलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को निरतु निवासी चिंताराम खरे को गिरफ्तार कर उसके पास से गाड़ी बरामद की गई।

एसपी बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा जिले में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने एवं अवैध नशीले पदार्थ बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाई करने के खिलाफ निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में सरकण्डा पुलिस द्वारा क्षेत्र में हुई चोरी की पतासाजी की जा रही थी, चोरी के मामले में मुखबीर से सूचना मिला कि निरतू थाना कोनी निवासी चिंताराम खरे अपने घर में चोरी की गाड़ी को छिपाकर रखा है, की सूचना मिलने पर तत्काल सरकण्डा टीआई फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम तैयार कर कार्यवाही के लिए मौके पर पहुंचे जहां चिंताराम खरे के घर दबिश देकर चोरी गई एक्टिवा क्रमांक CG 10 X 6583 को बरामद कर आरोपी चिंताराम खरे को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सउनि दिलीप प्रभाकर प्र.आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक मिथलेश सोनी, राहुल सिंह, सोनू पाल, भागवत चंद्राकर, संजीव जांगड़े, मनोज बघेल, विवेक राय, का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी…

1. राजा नेताम पिता मयाराम नेताम उम्र 27 वर्ष निवासी शांतिनगर सकरी, थाना सकरी जिला बिलासपुर (छ.ग.)

2. रविदास मानिकपुरी पिता श्यामदास उम्र 38 वर्ष निवासी ईमलीभाठा जोगी आवास सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

3. चिंताराम खरे पिता हर प्रसाद 25 वर्ष निरतु, कोनी थाना, जिला बिलासपुर

जप्त गाड़ियां..

01. नीला रंग का हिरो स्प्लेण्डर मो.सा. क्र. CG 04 BF 7212
02. आई स्मार्ट मो.सा.क्र. CG 10Z9025
03. काला रंग का बजाज पल्सर मो.सा. क्र. CG07LJ7698
04. काला रंग अचिवर मो.सा. क्र. CG 15 CH 9200
05. ड्रीम युगा मो. सा. क्र. CG 10 EK 3694
06. एक नीला रंग का हिरो स्प्लेण्डर मो.सा. क्र. CG 10 B 1447
07. हीरो स्प्लेण्डर मो. सा. काला रंग क. CG 10 B1447
08. एल.एम.एल. मो.सा. सिल्वर रंग क. CG 07 SB 5423

09. एक्टिवा. ब्लैक. CG 10 X 6583

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *