बिलासपुर, सितंबर, 30/2024
देर रात बार में हिंसक झड़प… दो गुटों में जमकर मारपीट नुकीले हथियार से हमला… 2 को गंभीर चोटें…
जिले में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है रोजाना मारपीट और चाकूबाजी जैसे गंभीर घटनाएं घट रही है। कानून व्यवस्था मानो चरमरा सी गई है। दिनो दिन ऐसी घटनाओं से शहर में लोग खौफ में रहने लगे है, अभी हाल ही में पुराना बस स्टैंड में कांच की बोतल से युवक की हत्या कर दी गई थी उसके बाद उसी युवक ने सरकंडा थाना क्षेत्र में चाकू से वार कर 2 लोगो को घायल कर दिया था। लगातार पुलिस को छकाने के बाद उसकी गिरफ्तारी हो पाई थी।
रविवार की देर रात फिर मारपीट की एक वारदात हुई घटना मगरपारा स्थित होटल सिल्वर ओक के पब में हुई यहां पर दो गुटों के बीच झड़प हो गई जिसमे एक गुट के लड़को ने धारदार हथियार से वार कर दो युवकों को घायल कर दिया। डांस के दौरान लड़कियों को टच करने की बात पर बहस शुरू हुई और हिंसक झड़प में बदल गया। सभी युवक नशे की हालत में थे। इस घटना से होटल में तनाव बढ़ गया था। मारपीट के वक्त बाउंसरों ने सभी को बाहर निकाला। घटना के बाद कुछ एक भागते नजर आए सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में 2 लडको को पकड़ा है उनसे पूछताछ की जा रही है।
इस घटना में घायल हुए अमितेश और राहुल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है और मारपीट में शामिल एंथोनी और कामेश नाम के 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है होटल से एक युवक भागते नजर आ रहा है हालांकि पुलिस अब तक उसे पकड़ नही पाई है। पुलिस का कहना है की इस मामले मे बार मैनेजर, बाउंसरों पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी क्योंकि उनके द्वारा घटना को लेकर थाने में कोई सूचना नहीं दी गई थी।
बता दे की बार में मारपीट की ये पहली घटना नही है पूर्व में भी कई वारदात हो चुकी है शहर के बार पब देर रात तक चलते है जबकि 11 बजे तक बंद करने का समय होता है बावजूद नियमो को दरकिनार कर देर रात तक बारे संचालित होती है। आवश्यकता इस बात की है कि पुलिस और प्रशासन अपराध दर्ज कर खानापूर्ति करने के बजाय कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने देर रात तक खुलने वाले बार और होटलों पर प्रभावी नियंत्रण लगाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized11/10/2024लोकल तड़का 13 को कुंदन पैलेस में, फंड से संवरेगा भावी पीढ़ी का भविष्य.. बिलासपुर राउंड टेबल 283 का चैरेटी इवेंट.. बच्चों के लिए खेल-कूद समेत होंगे कई आयोजन..
- Uncategorized10/10/2024महमंद में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर… कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम की करवाई…
- राजनीति09/10/2024अमित जोगी ने शराब कारोबारियों के खिलाफ खोला मोर्चा… प्रदेश की राजनीति में भूचाल… करेंगे आमरण अनशन…
- धर्म-कला -संस्कृति08/10/2024माँ दुर्गा की छठवी शक्ति माँ कात्यायनी की माता चौरा में हुई विशेष पूजा अर्चना…