दोहरे हत्याकांड से भड़के ग्रामीणों ने आरोपी के घर लगा दी आग… एसडीएम को दौड़ाया… टीएस बाबा ने कहा भयावह अपराध प्रदेश में तब्दील…
बिलासपुर/ सूरजपुर, 14/2024
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा गृह जिले में कुछ दिनों पहले हत्या के आरोपी के घर आक्रोशित ग्रामीणों ने आग लगा दी थी। इस घटना ने सरकार और प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया था। अभी इस घटना को ज्यादा वक्त नहीं हुआ है और ऐसी ही स्थिति अब सूरजपुर में देखने को मिली जहां जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिए और मौके पर मौजूद एसडीएम को भी दौड़ाया भीड़ इतनी उग्र थी की जब घर में आग लगाया तब आरोपी का परिवार भी मौजूद था जिसे बचाने में पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी किसी तरह पुलिस ने परिवार को थाना ले आई।
आपको बतादें की पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है। हत्या, चाकूबाजी, मारपीट जैसे मामले आम हो गए है। अब प्रदेश के सूरजपुर जिले में बड़ी घटना घटी है इस घटना ने कानून व्यवस्था की निष्क्रियता को उजागर किया है। जिले के रमकोला थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और 14 साल की बेटी की हत्या कर दी गई है। दोनो की लाशे घर करीब 5 किमी दूर मिली है। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मौके पर एसपी मौजूद है। पुलिस को सुबह पीढ़ा और जूर मार्ग के पास लाशे बरामद हुई है। बॉडी पर धारदार हथियार से वार के निशान है। इस घटना में कुलदीप साहू का नाम सामने आया है। जो पहले से ही आपराधिक घटनाओं में शामिल रहते आया है।
इस जघन्य हत्याकांड से प्रदेश भर को हिला दिया है लोगो के बीच आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है। जनता आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही हैं। भीड़ कुलदीप साहू के घर पर धावा बोला और आग के हवाले कर दिया गुस्साई भीड़ ने मौके पर मौजूद SDM की भी मरने दौड़ाया लेकिन उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई।
सिंहदेव की तीखी प्रतिक्रिया…
पूर्व मंत्री TS सिंहदेव ने एक्स पर ट्वीट किया है की सभी छत्तीसगढ़ वासी बहुत ही कष्ट के साथ प्रदेश को एक ‘भयावह अपराध प्रदेश’ में तब्दील होते हुए देख रहे हैं। अपराधी निर्भीक हैं जैसे उन्हें या तो प्रशासन का डर नहीं, या उसके समर्थन पर पूरा भरोसा है। सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या ने एक बार फिर सरकार और कानून-व्यवस्था की निष्क्रियता को उजागर किया है। जब एक पुलिसकर्मी के परिवार को इस तरह के खतरे में है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा? सरकार की सुरक्षा व्यवस्था में चूक ने हमारे समाज को एक डरावने भविष्य में धकेल दिया है।
Author Profile
Latest entries
अन्य21/06/202511वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दीपका में भव्य आयोजन… विद्यार्थियों, शिक्षकों और आम नागरिक हुए शामिल…
छत्तीसगढ़19/06/202526 जून को मुख्यमंत्री के हाथों उनके आवास में सम्मानित होंगे प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी….. उपासने लोकतंत्र प्रहरी ने महाविद्यालय-विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाएगी निबंध प्रतियोगिता…
अपराध19/06/2025शराब के लिए 3 युवकों ने मांगे रुपए … नहीं देने पर कर दी युवक की पिटाई…
प्रशासन18/06/2025संकल्प से सिद्ध कार्यक्रम के तहत ऊर्जा शिक्षा उद्यान में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित… क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी हुए शामिल…