बिलासपुर/मुंगेली, अक्टूबर, 14/2024
लाखों की ब्राउन शुगर जप्त… अन्य प्रदेशों से बस से लाकर करते थे तस्करी…
अन्तर्राज्यीय ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले 06 आरोपियों को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए युवकों से 46 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की गई है जिसकी कीमत 9 लाख आंकी गई है। घटना में उपयोग की गई कार क्रमांक CG K 4790 भी जप्त की गई है। जिला गठन के बाद नषीले पदार्थ ब्राउन शुगर के विरूद्ध मुंगेली में पहली कार्यवाही की गई है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नशे के अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके बाद जरहागाँव पुलिस को मुखबिर के जरिए जानकारी मिली थी की सफेद कार में अंबिकापुर से बिलासपुर होते मुंगेली आ रही कार में ब्राउन शुगर है जिसकी तस्करी की जा रही है। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की गई अलग अलग जगहों पर टीम लगाई गई। जांच के दौरान सफेद आर्टिगा कार में बैग में रखे पाउडर को चेक किया गया तो वो ब्राउन शुगर निकला जिसे जप्त कर मौके पर मौजूद 6 लोगो को भी गिरफ्तार कर NDPS एक्ट में कार्रवाई की गई। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि अवैध ब्राउन शुगर को दूसरे प्रदेश से पहले बस में लाया जाता है फिर उन्हे अंबिकापुर कोरबा जिले के बॉर्डर क्षेत्र से अन्य साथियों के जरिए कार के माध्यम से तस्करी करते हुए मुंगेली आ रहे थे। इस मामले में पुलिस ने 5 युवकों को पकड़ा है।
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली संजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी जरहागांव उप निरीक्षक सुशील बंछोर, सउनि महादेव खुंटे, प्रधान आरक्षक महेश राज, सुशांत पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, सत्यम राजपूत एवं साइबर सेल की टीम का विशेष योगदान रहा।
5 गिरफ्तार…
(01) आनन्द उर्फ भूरू यादव पिता हेम कुमार उम्र 20 साल साकिन मल्हापारा मुंगेली
(02) संदीप गोस्वामी पिता मनोज उम्र 21 साल साकिन बुधवारी बाजार मुंगेली
(03) सुनील जायसवाल पिता गणेश उम्र 24 साल साकिन नंदी चौक शंकर मंदिर के पास
(04) प्रिंशु गुप्ता पिता प्रभात गुप्त उम्र 23 साल साकिन गोलबाजार मुंगेली
(05) आसुतोश जायसवाल पिता रमेश उम्र 25 साल साकिन परमहंस वार्ड मुंगेली
जप्त समान…
(01) कुल अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 46 ग्राम कीमती 9,20,000 रूपये
(02) अर्टिगा कार एवं मोबाईल कीमती 8 लाख 68 हजार रूपये
(03) कुल कीमती 17 लाख 88 हजार रूपये
Author Profile
Latest entries
अन्य21/06/202511वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दीपका में भव्य आयोजन… विद्यार्थियों, शिक्षकों और आम नागरिक हुए शामिल…
छत्तीसगढ़19/06/202526 जून को मुख्यमंत्री के हाथों उनके आवास में सम्मानित होंगे प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी….. उपासने लोकतंत्र प्रहरी ने महाविद्यालय-विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाएगी निबंध प्रतियोगिता…
अपराध19/06/2025शराब के लिए 3 युवकों ने मांगे रुपए … नहीं देने पर कर दी युवक की पिटाई…
प्रशासन18/06/2025संकल्प से सिद्ध कार्यक्रम के तहत ऊर्जा शिक्षा उद्यान में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित… क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी हुए शामिल…