वायरल ऑडियो : महापौर के बाद एक और कांग्रेस नेता का ऑडियो वायरल… कांग्रेसी नेता ने दी भाजपा कार्यकर्ता को दी धमकी… पीड़ित ने दर्ज कराई एफआईआर…
बिलासपुर/कोटा, 10/2023
विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है। वैसे ही उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के बीच जुबानी जंग भी बढ़ती जा रही है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लग रहे है और सरकार और पूर्व सरकार के कामों को लेकर कमिया निकाली जा रही है। ऐसी ही जुबानी जंग बढ़ने से आपस में गाली गलौज और मारपीट जैसी घटना घटित भी रही है। चुनाव में इस तरह का मामले भी आने लगे है।
ऐसा ही एक मामला कोटा विधानसभा के पेंड्रा क्षेत्र का है वहां के स्थानीय कांग्रेस नेता पवन केशरवानी फोन पर एक भाजपा कार्यकर्ता को अश्लील गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने और भाजपा के बड़े नेताओं को देख लेने की बात कह रहे है। इसका ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दे की कुछ दिन पहले कांग्रेसी नेता का जमीन मामला सुर्खियों में था यह मामला अभी शांत भी नही हुआ था, कि एक और कांग्रेस नेता की करतूत सामने आ गई, इस बार मामला एक भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ता को धमकी देने का है। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है। ऑडियो में कांग्रेस नेता पवन केशरवानी भाजपा कार्यकर्ता गर्वदीप साहू को फोन पर अश्लील गाली गलौज कर रहा जान से मारने की धमकी और भाजपा के बड़े नेताओं को देख लेने की बात कर रहा है। हालांकि न्यूजलुक डॉट इन इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पेंड्रा थाने में कांग्रेसी नेता पर 294 , 506 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया हैं। वही भाजपा कार्यकर्ता काफी डर में हैं, देखना होगा उक्त गंभीर मामले में कांग्रेस आलाकमान कोई कार्यवाईं करती है या उसे अभय दान मिलता है। महत्वपूर्ण बात यह हैं कि पांच सालों की सरकार में सत्ता का गुरुर इस कदर हावी हैं कि यह किसी भी हद तक जा रहे हैं, फिर चाहे वो ग्रामीणों की जमीन लूटने का मामला हो या खुलेआम जान से मारने की धमकी,कही न कही इसके परिणाम कांग्रेस को इस चुनाव में उठाने पड़ सकते हैं।
इस मामले को लेकर भाजपा सहित आम जन में भी खासा आक्रोश देखने को मिल रहा हैं,जहाँ यह कहा जा रहा हैं कि कोटा बेहद शांत और संवेदनशील सीट हैं,जो पूर्णतः आदिवासी इलाका हैं। चुनाव के समय जब प्रदेश में आचार सहिंता लगी हुई हैं, तब हालात इस कदर हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता हैं ,कि आगे हालात क्या होंगे।
Author Profile
Latest entries
- राजनीति29/10/2024बंद ट्रेनें शुरु अब श्रेय लेने की होड… कांग्रेस ने आंदोलन कर उठाई थी आवाज और खाई थी लाठी… ट्रेनों को लेकर गरमाने लगी राजनीति…
- चिकित्सा28/10/2024पीएम मोदी मंगलवार को देंगे बिलासपुर को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात…
- Uncategorized27/10/2024पुराना बस स्टैंड में देर रात गुंडागर्दी करने वाले 2 युवक हथियार के साथ गिरफ्तार…
- Uncategorized26/10/2024छात्राओं से अश्लील हरकत के आरोप में मिडिल स्कूल शिक्षक निलंबित…संयुक्त संचालक शिक्षा ने जारी किए आदेश…