अयोध्या को नेपाल में और भगवान श्रीराम को नेपाली” बताने वाले केपी शर्मा ओली पर भड़के साधु संत ,,
भगवान राम को नेपाली बोलकर फंस गए नेपाल के प्रधानमंत्री ,,
भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या को लेकर अजीबोगरीब दावे करने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली इस पर बुरी तरह घिर गए हैं। केपी ओली की विवादित टिप्पणी को लेकर जहां नेपाल में ही उनके खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है।वहीं अयोध्या के संतों ने भी इस पर तल्ख टिप्पणी की है और यहां तक कहा कि नेपाल के पीएम अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य महंत दीनेंद्र दास ने नेपाल के प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘भगवान राम का जन्म यहीं हुआ था अयोध्या में।, उसी अयोध्या में जो सरयू नदी के पास है। यह एक लोकप्रिय धारणा है कि वह अयोध्या के हैं। यह सच है कि माता सीता जी नेपाल से थीं।, लेकिन यह दावा कि भगवान राम नेपाली थे, गलत है। मैं ओली के बयान की निंदा करता हूं।’एक अन्य पुजारी और राम दल ट्रस्ट प्रमुख कल्कि राम दास महाराज ने तो यहां तक कहा कि केपी शर्मा ओली पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नेपाल कभी हिंदू राष्ट्र हुआ करता था, लेकिन अब यह चीन और पाकिस्तान के हाथों में आ गया है। उन्होंने कहा, ‘हमारी धार्मिक किताबों में लिखा है- जिसके उत्तर दिशा में सरयू प्रवाहित होती है, वो अयोध्या है और नेपाल में कोई सरयू नदी नहीं है। ऐसे में वह कैसे दावा कर सकते हैं कि राम नेपाल के हैं।’ नेपाल के प्रधामनंत्री को चुनौती देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि एक महीने के भीतर वह सत्ता से बेदखल हो जाएंगे।
Author Profile
Latest entries
धर्म-कला -संस्कृति30/07/2025बूढ़ा अमरनाथ साहसिक यात्रा के लिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 22 श्रद्धालु रवाना… मातृशक्ति ने पारंपरिक तिलक-चंदन से किया विदाई का शुभविधान…
Uncategorized29/07/2025छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न, भागवत प्रसाद कश्यप बने नए प्रांताध्यक्ष… आलोक तिवारी, ब्रजेश राजपूत प्रांतीय संघ में…
Uncategorized25/07/2025बिलासपुर ब्रेकिंग : हवाई सेवा पर जनहित याचिकाओं की सुनवाई… हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब…
अपराध25/07/2025सकरी पुलिस की आकस्मिक चेकिंग में बड़ी कार्यवाही: दो आरोपियों से चाकू बरामद, 12 पर शराब पीने के आरोप में चालानी कार्रवाई…