बिलासपुर, दिसंबर, 13/ 2021
शहर के यदुनंदन नगर के रहने वाले गायत्री ट्रांसपोर्ट मालिक के.पी. पियासी ने आईजी के जनदर्शन में अपने साथ हुए करोड़ो के धोखाधड़ी और कोयले की चोरी की शिकायत की थी जिसमें आईजी के हस्तक्षेप के बाद 5 दिसंबर को सकरी थाने में दीपक सिंह, राजू सिंह और मुरारी सोनी के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई। मामला दर्ज होने के 8 दिन के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई है। के पी पियासी ने अपनी शिकायत में कहा कि वे गायत्री रोड कैरियर के मालिक है मेरे साथ दीपक सिंह राजू सिंह व मुरारी सोनी के द्वारा ट्रांसपोर्ट व्यापारी होने के नाते मेरे द्वारा सौपे गये कार्य मे से (5 हजार टन कोयले) को षड़यंत्र रचते हुए मेरे व ब्रिजेश सिंह के साथ मेरे व्यापार में विश्वासघात कर अपराधिक न्यास भंग कर बेच दिये जिसके संबंध में लिखित शिकायत में आवेदन दे रहा हूं।
मिली जानकारी के अनुसार के. पी. पियासी ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस है उनको मेसर्स रूंगटा माइंस लिमिटेड (बड़बिल) उड़ीसा तथा चायबासा झारखंड से 37500 टन कोयला ट्रांसपोर्टेसन करने का आर्डर सितम्बर 2021 में मिला था यह ट्रांसपोर्टेसन 10 सितम्बर से 45 दिन के अंदर पूरा करना था काम पूरा करने के लिए फंड की जरूरत थी तो उन्होंने अपने परिचित बृजेश सिंह से संपर्क किए बृजेश सिंह ने इस काम मे एक करोड़ रूपये लगाया और उन्ही के माध्यम से दीपक सिंह और राजू सिंह से भी मिले जो हमारे साथ काम करने को इच्छूक थे फिर 9 सितम्बर 2021 को दीपक सिंह के कोल डिपो स्नेहा सेल्स जो ग्राम लोखंडी में हमारे ब्रिजेश , दीपक , राजू व राजू के सहयोगी मुरारी के बीच डील हुई कि उक्त 37500 टन कोयला को रानी अटारी खदान से रूंगटा माइंस लिमिटेड उड़ीसा एवं झारखंड ले जाने के लिए दीपक ,राजू व मुरारी को 1800 रूपये प्रति टन के हिसाब से भुगतान किया जावेगा ।
कोयले से भरी 23 गाड़ियां रूंगटा प्लांट के बजाए कही और भेज दिए…
पीड़ित ने बताया कि 20 सितम्बर 2021 से ट्रांसपोर्टेसन का काम शुरू कर कम्पनी में एक करोड़ का ट्रांसपोर्टेसन करने के बाद कम्पनी के द्वारा 33 लाख रूपये एकाउंट में ट्रांसफर किया गया। उसके बाद 1.50 करोड़ का और ट्रांसपोर्टेसन किया गया जिसके बाद कम्पनी से पेमेंट मांगने पर घुमाते रहे इस बीच दीपक सिंह , राजू सिंह और मुरारी सोनी ने षड़यंत्र रचते हुए पियासी व ब्रिजेश सिंह को बिना किसी जानकारी के सितम्बर में 23 गाड़ीयों को जो की रूंगटा प्लांट उड़ीसा जाना था उसे रानी अटारी खदान से निकालकर उड़ीसा भेजने के बजाए कही गायब कर दिये पूछने पर रायगढ़ बार्डर पर खड़ी होने की बात कही और माइनिंग पास नही बने होने बताकर लगातार घुमाते रहे। इस बीच करीब दो करोड़ का ट्रांसपोर्टेसन का कार्य कम्पनी को किया जा चुका था ।
पीड़ित को बिना जानकारी दिए षडयंत्रपूर्वक बेच दिए 4 करोड़ का कोयला…
दीपक सिंह, राजू सिंह एवं मुरारी सोनी ने बिना माइनिंग परमिशन लिए षड़यंत्र पूर्वक 20 सितम्बर 2021 से 25 अक्टूबर 2021 तक कुल 149 गाड़ीयां लगभग 5 हजार टन कोयला जिसकी कीमत करीब चार करोड़ रूपये को रानी अटारी से निकालकर रूंगटा प्लांट उड़ीसा व झारखंड भेजने के बजाये दीपक सिंह स्नेहा सेल्स वाले प्लाट ग्राम लोखंडी में डंप कर बेच दिये। के.पी पियासी का कहना है इसकी वजह से उन पर रूंगटा प्लांट का दो करोड़ तीस लाख रूपये, ट्रांसपोर्टरों का 45 लाख रूपये व ब्रिजेश सिंह का एक करोड़ रूपये की देनदारी हो गयी।
” मामले की अभी जांच चल रही है दस्तावेज इकठ्ठे किया जा रहे अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। ” प्रसाद सिन्हा थाना प्रभारी सकरी…
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर09/07/2025अष्टांग योग के आठ प्रहर आभासी सत्र के तीसरे भाग का उद्घाटन सत्र… एयू और रासेयो के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित…
Uncategorized09/07/2025आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…