एनटीपीसी सीपत द्वारा मातृ एवं शिशु चलित स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ…
बिलासपुर, जून, 03/2022
एनटीपीसी सीपत में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत दिनांक 01 जून 2022 को मातृ एवं शिशु चलित स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ परियोजना प्रमुख, श्री घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक (सीपत) और श्री कमलाकर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-2) के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस चलित स्वास्थ्य सेवा का संचालन आसपास के प्रभावित 36 ग्रामों में किया जाएगा। इसके माध्यम से चिकित्सा जरूरतों को पूरा करने के लिए दवाइयों की उपलब्ध्ता के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सहायता प्रदान किया जाएगा। इस स्वास्थ्य टीम मे 2 एमबीबीएस डॉक्टर, 1 प्रशिक्षित नर्स, फार्मासिस्ट एवं पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है।
इस मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से आसपास के प्रभावित 36 ग्रामों के ग्रामीणों के स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने, प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शनिवार स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, ग्रामों के सामुदायिक भवन/ पंचायत भवन/ और चौपालों मे किया जाएगा।
इस पहल का प्रमुख उद्देश्य स्वास्थ्य के बारे मे जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ गर्भवती व नई माताओं, नवजात शिशुओं को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है।
इस अवसर पर स्नेहेश बैनर्जी, महाप्रबंधक (प्रचालन), अभिजीत चटर्जी, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), एस वी डी रविकुमार, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), श्रीमती पूनम तिर्की, सीएमओ, एनटीपीसी सीपत चिकित्सालय, श्रीमती, के श्रीलता, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), स्थानीय सरपंचगण सीपत, जांजी, देवरी, कर्रा तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…