बिलासपुर // राज्य सरकार द्वारा ऑफ़लाइन परीक्षा लेने के निर्णय के बाद से लगातार छात्र- छात्राओं द्वारा इस निर्णय का विरोध किया जा रहा है। स्कूल हो या कॉलेज सभी विद्यार्थी इस फैसले के खिलाफ है और राज्य शासन के इस फैसले के विरोध में लगातार आन्दोल कर रहे। गुरुवार को स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया था और आज इसी कड़ी मे बिलासा गर्ल्स डिग्री कालेज की सैकड़ो छात्राओं ने बिलासपुर कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना विरोध जताया। और ऑनलाइन एक्ज़ाम कराने की मांग की। छात्राओं ने जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के नारे लगाते हुए राज्य शासन के फैसले के खिलाफ छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की और छग. राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

छात्राओ ने ऑनलाइन परीक्षा नही लिए जाने पर एक्जाम का बहिष्कार करने की भी चेतावनी भी दी है। छात्राओं का आरोप है कि कोरोना की स्तिथि देखते हुए वे अपने आप को सुरक्षित महसूस नही कर रही है। छात्राओं का कहना है कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है और इस निर्णय से उनकी जान भी खतरे में पड़ सकती है। विरोधस्वरूप बिलासपुर कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राओं का आरोप है कि कोरोना महामारी के चलते आसपास के क्षेत्रो से आने वाली छात्राओं की आर्थिक स्तिथि भी खराब चल रही है और ऐसे में ऑफलाइन परीक्षा के इस निर्णय में रुम किराए में लेकर पढ़ाई शुरु करना असंभव है छात्रावास बंद होने के कारण भी छात्र छात्राओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

बिलासपुर कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में छात्राओं ने शासन से निवेदन किया है कि कोविड 19 महामारी को देखते हुए हमारी समस्याओ का निराकरण करें और ऑफ़लाइन परीक्षा की जगह ऑनलाइन एग्जाम लिया जाए। छात्राओं ने यह भी कहा है की अगर उनकी मांगों को पूर्ण करते हुए राज्य शासन जल्दी ही परीक्षा ऑनलाइन नही लेता तो वे परीक्षा का बहिष्कार करेगे और उनके बर्बाद होने वाले भविष्य की पूरी जिम्मेदारी राज्य शासन की होगी।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized23/10/2025शहीदों की शौर्यगाथा को सलाम : पुलिस स्मृति दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह संपन्न
Uncategorized23/10/2025छठ महापर्व की धूम: तोरवा छठ घाट पर उमड़ेगी आस्था की लहर, 60 हजार श्रद्धालु करेंगे सूर्य को अर्घ्य… प्रशासन ने की तैयारी की समीक्षा बैठक
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
