रायपुर // रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की घोषणा की है,घोषणा के बाद से ही टिकट बटवारें को लेकर कार्यकताओं में नाराजगी देखने को मिली,बहुत से कार्यकर्ताओं ने टिकट ना मिलने को लेकर बड़े नेताओं पर निष्ठावान और जमीनी कार्यकर्ताओ को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया, सूची में नाम ना होने से नाराज़ कार्यकर्ता दिनेश पाण्डेय ने कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है..
बतादे के दिनेश पाण्डेय कांग्रेस पार्टी से लंबे समय से जुड़े हुए थे सक्रिय और जमीनी कार्यकर्ता रहे उन्होंने अपने त्यागपत्र में कहा है कि मै दिनेश पाण्डेय मेरा जन्म एक कांग्रेसी परिवार में हुआ, विगत 30 वर्षों से मै रायपुर के ब्लाक कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों में रहते हुए कांग्रेस पार्टी का निष्ठावान एवँ सक्रिय कार्यकर्ता रहा हूँ कांग्रेस पार्टी के तमाम धरना, प्रदशर्न जनांदोलनो में सक्रियता के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज किया ,आज कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं के द्वारा वार्ड पार्षदों के टिकट वितरण में सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से आहत हो कर मैं कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ ।
आपको बतादें की टिकट बंटवारे को लेकर सिर्फ रायपुर ही नही बल्कि बिलासपुर सहित दूसरे जिलों में भी बहुत से कार्यकर्ता है जिनको टिकट ना मिलने के बाद से नाराज़ चल रहे है, जिसका पार्टी को नुकसान भी हो सकता है ?
Author Profile
Latest entries
Uncategorized10/07/2025बड़ी ख़बर : प्रदेश में पहली बार 22 आबकारी अधिकारी सस्पेंड… शराब घोटाले में गिरी गाज…
Uncategorized10/07/2025अवैध प्लाटिंग पर लगाम लगाने निगम ने 6 जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने उप पंजीयक को लिखा पत्र…
बिलासपुर09/07/2025अष्टांग योग के आठ प्रहर आभासी सत्र के तीसरे भाग का उद्घाटन सत्र… एयू और रासेयो के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित…
Uncategorized09/07/2025आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…