• Thu. Nov 21st, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

किसान ने राजस्व निरीक्षक संध्या नामदेव पर सीमांकन के बदले पैसे मांगने का लगाया आरोप… मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, कलेक्टर से की शिकायत…

बिलासपुर // नगर निगम में शामिल हुए कोनी क्षेत्र के रहने वाले एक ग्रामीण किसान ने राजस्व निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीण ने कहा है कि राजस्व निरीक्षक सीमांकन करने के बदले उनसे धन कि मांग कर रही है और रुपए ना देने पर सीमांकन नहीं किया जा रहा है और बार-बार कार्यलय के चक्कर कटवाए जा रहे है।

कोनी थाना क्षेत्र के दैहानपारा छोटीकोनी के रहने वाले राजकुमार यादव किसान है जो खेती किसानी कर अपना घर परिवार चलाते है। पटवारी हल्का न. 23 कोनी के खसरा न. 374/2 उनके पिता की जमीन है जिसका सीमांकन कराने वो पिछले 1 वर्ष से राजस्व निरीक्षक सांध्य नामदेव के कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर है, पर उनकी जमीन का सीमांकन नही किया जा रहा है। थक-हार कर राजकुमार यादव द्वारा राजस्व निरीक्षक संध्या नामदेव के खिलाफ मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, शहर विधायक, प्रमुख सचिव, मुख्य सचिव, निर्देशक एसीबी और जिला कलेक्टर से लिखित में शिकायत की गई है।

शिकायत पत्र में उन्होंने कहा है कि खसरा न.374/2 का सीमांकन हेतु राजस्व निरीक्षक से आदेश प्राप्त हुआ था पर सीमांकन नहीं होने से परेशान होकर मैंने उनसे सीमांकन नही होने का कारण पूछा तो उन्होने धन की मांग की और कहा कि धन नही दोगे तो सीमांकन नही करूंगी। शिकायतकर्ता ने कहा वो गरीब किसान है, परेशान होकर आपको शिकायत अग्रसर कर रहा हूँ। उचित कार्यवाही करते हुए सीमांकन कराने का आदेश प्रदान करे। इस पूरे मामले में पक्ष जानने के लिए राजस्व निरीक्षक संध्या नामदेव के मोबाइल न. 90989पर कॉल किया गया, लेकिन रिंग जाने के बाद भी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *