खैरा के प्रसिद्ध शक्ति दाई झिरिया मंदिर मे सभापति राजेश्वर भार्गव ने की पूजा अर्चना…
बिलासपुर, सितंबर, 26/2022
नवरात्र में मातारानी की पूजा अर्चना का अपना एक खास महत्व है। मंदिरों में विशेष तौर पर माता की भक्ति और पूजा की जाती है। माता के मंदिरों का भी अपना अलग अलग मान्यता है।

बिलासपुर जिला के मस्तूरी से 3 किलोमीटर की दूरी में स्थित ग्राम खैरा के प्रसिद्ध शक्ति दाई झिरिया का मंदिर स्थित है। यहां की मान्यता है की जो भक्त सच्चे मन से मां के चरणों में शीश नवा कर अपनी मन्नतें मांगते हैं उनकी निश्चित ही मां शक्ति भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती हैं हर साल दिन-ब-दिन मां के दरबार में ज्योति कलश की संख्याएं और भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। लोग दूर-दूर से झिरीया मां शक्ति का दर्शन करने आते हैं आज घट स्थापना से मां की ज्योति प्रज्वलित की जाएगी पूरे मंदिर प्रांगण को रंगीन झालरों से साज सज्जा कर सजाया गया है।

इसमें मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर अरुण सिंग चौहान विशिष्ट अतिथि जिला सभापति राजेश्वर भार्गव, साहू समाज के अध्यक्ष बृजेश साहू,ग्राम पंचायत जयरामनगर के सरपंच श्रीमती सावित्री साहू ब्लॉक उपाध्यक्ष रामेश्वर साहू राहुल,प्रियंका गांधी सेना के विधानसभा अध्यक्ष भैया राम साहू सुभाष टंडन गजपाल चंद्रसेन रमेश डहरिया राजू शर्मा करन कौशल जगत धर्मेंद्र यादव रहेंगे।इस कार्यक्रम में अखंड नवधा रामायण समिति के सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पुरा समय माता रानी के दरबार में न्योछावर कर के मां के श्री चरणों में लगे हुए हैं।
Author Profile
Latest entries
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
राजनीति26/10/2025राज्योत्सव में पीएम मोदी का आगमन तय! भाजपा ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में बैठकों का दौर तेज
