• Sat. Dec 21st, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में ई-पास के बिना नही मिलेगा प्रवेश ,, जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान ,,

जीपीएम जिले के बैरियरों में बिना पास के प्रवेश निषेध ,,

जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़े को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान ,,

बिलासपुर // जीपीएम जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार वृद्धि हो रही है कोरोना संक्रमण ने आमजनों के साथ प्रशासन और पुलिस के जवानों को भी अपने चपेट में ले लिया है। ऐसे मुश्किल समय में आमजनों की सुरक्षा अब और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।, इन सभी के मद्देनजर जिले में अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों के आवागमन से पूर्णतया सुरक्षित रखने हेतु पूर्व में स्थापित अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला बैरियरों का सोमवार को पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के द्वारा खैरझिटी, करँगरा, तंवरडबरा (जलेश्वर), धरमपानी, कबीरचबूतरा का औचक निरीक्षण किया गया।

बेरियर में उपस्थित पुलिस, वनविभाग एवं अन्य कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही उन्हें सभी आने जाने वालों का पूरा डिटेल आदि,रजिस्टर में लेख कर ही बैरियरों से आगे जाने हेतु निर्देशित किया गया है । बैरियरों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं से रूबरू होकर बेरियर प्रभारियों को समस्याओं के निराकरण का निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी बेरियर प्रभारियों को निर्देश दिए कि बिना वैध पास के किसी को भी जिले में न आने दिया जावे न ही जाने दिया जावे ।

आमजनों से पुलिस अधीक्षक ने अपील की है कि “कोविड 19 की गाइड लाइन का सभी को कड़ाई से पालन करना है, वर्तमान दौर कोरोना के सामूहिक संक्रमण का दौर है, हम तभी अपने आप और परिवार को सुरक्षित रख पाएंगे जब तक इसकी चैन को नही तोड़ेंगे। उसके लिए घरों से आवश्यक हो तभी निकलें, मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन हर हाल करें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *