जीपीएम जिले के बैरियरों में बिना पास के प्रवेश निषेध ,,
जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़े को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान ,,
बिलासपुर // जीपीएम जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार वृद्धि हो रही है कोरोना संक्रमण ने आमजनों के साथ प्रशासन और पुलिस के जवानों को भी अपने चपेट में ले लिया है। ऐसे मुश्किल समय में आमजनों की सुरक्षा अब और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।, इन सभी के मद्देनजर जिले में अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों के आवागमन से पूर्णतया सुरक्षित रखने हेतु पूर्व में स्थापित अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला बैरियरों का सोमवार को पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के द्वारा खैरझिटी, करँगरा, तंवरडबरा (जलेश्वर), धरमपानी, कबीरचबूतरा का औचक निरीक्षण किया गया।
बेरियर में उपस्थित पुलिस, वनविभाग एवं अन्य कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही उन्हें सभी आने जाने वालों का पूरा डिटेल आदि,रजिस्टर में लेख कर ही बैरियरों से आगे जाने हेतु निर्देशित किया गया है । बैरियरों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं से रूबरू होकर बेरियर प्रभारियों को समस्याओं के निराकरण का निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी बेरियर प्रभारियों को निर्देश दिए कि बिना वैध पास के किसी को भी जिले में न आने दिया जावे न ही जाने दिया जावे ।
आमजनों से पुलिस अधीक्षक ने अपील की है कि “कोविड 19 की गाइड लाइन का सभी को कड़ाई से पालन करना है, वर्तमान दौर कोरोना के सामूहिक संक्रमण का दौर है, हम तभी अपने आप और परिवार को सुरक्षित रख पाएंगे जब तक इसकी चैन को नही तोड़ेंगे। उसके लिए घरों से आवश्यक हो तभी निकलें, मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन हर हाल करें”।
Author Profile

Latest entries
राजनीति11/12/2023एमपी के नए मुख्यमंत्री बने मोहन यादव… देवड़ा और शुक्ल बने डिप्टी सीएम… नरेंद्र सिंह तोमर होंगे स्पीकर….
छत्तीसगढ़10/12/2023मुख्यमंत्री के बाद सूबे में होगे 2 डिप्टी सीएम साव और शर्मा बने उप मुख्यमंत्री… स्पीकर होंगे रमन सिंह…
छत्तीसगढ़10/12/2023ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बने विष्णुदेव साय… जानिए कौन है विष्णुदेव साय…
राजनीति09/12/2023हार के बाद कांग्रेस एक्शन मोड पर पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह को जारी हुआ नोटिस…
