जीपीएम जिले के बैरियरों में बिना पास के प्रवेश निषेध ,,
जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़े को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान ,,
बिलासपुर // जीपीएम जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार वृद्धि हो रही है कोरोना संक्रमण ने आमजनों के साथ प्रशासन और पुलिस के जवानों को भी अपने चपेट में ले लिया है। ऐसे मुश्किल समय में आमजनों की सुरक्षा अब और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।, इन सभी के मद्देनजर जिले में अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों के आवागमन से पूर्णतया सुरक्षित रखने हेतु पूर्व में स्थापित अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला बैरियरों का सोमवार को पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के द्वारा खैरझिटी, करँगरा, तंवरडबरा (जलेश्वर), धरमपानी, कबीरचबूतरा का औचक निरीक्षण किया गया।
बेरियर में उपस्थित पुलिस, वनविभाग एवं अन्य कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही उन्हें सभी आने जाने वालों का पूरा डिटेल आदि,रजिस्टर में लेख कर ही बैरियरों से आगे जाने हेतु निर्देशित किया गया है । बैरियरों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं से रूबरू होकर बेरियर प्रभारियों को समस्याओं के निराकरण का निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी बेरियर प्रभारियों को निर्देश दिए कि बिना वैध पास के किसी को भी जिले में न आने दिया जावे न ही जाने दिया जावे ।
आमजनों से पुलिस अधीक्षक ने अपील की है कि “कोविड 19 की गाइड लाइन का सभी को कड़ाई से पालन करना है, वर्तमान दौर कोरोना के सामूहिक संक्रमण का दौर है, हम तभी अपने आप और परिवार को सुरक्षित रख पाएंगे जब तक इसकी चैन को नही तोड़ेंगे। उसके लिए घरों से आवश्यक हो तभी निकलें, मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन हर हाल करें”।
Author Profile
Latest entries
- धर्म-कला -संस्कृति02/10/2024रात्रि में श्रद्धा भक्ति और शुद्धता भाव के साथ जीवन को संवारने का प्रयास करना चाहिए- स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज…
- अपराध30/09/2024देर रात बार में हिंसक झड़प… दो गुटों में जमकर मारपीट नुकीले हथियार से हमला… 2 को गंभीर चोटें…
- धर्म-कला -संस्कृति30/09/2024शहर पहुंचे शंकराचार्यजी का भव्य स्वागत… मठ, मंदिरों को आमदनी का जरिया ना बनाएं इनका सरकारीकरण ना हो… निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ( शंकराचार्य)
- राजनीति29/09/2024” मोर बुथ मोर अभियान ” राष्ट्रीय एवं प्रदेश भाजपा संगठन के आह्वान पर एक दिवासीय विशेष सदस्यता अभियान…