ग्राम गतौरी के अखंड नवधा रामायण और राम मंदिर स्थापना में बिलासपुर एसपी व जिला पंचायत सभापति गौरहा हुए शामिल…
बिलासपुर, अप्रैल, 15/2022

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गतौरी में श्री राम मंदिर की स्थापना अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए भजन मंडलि भाग ले रही हैं। इस कार्यक्रम में बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर वह जिला पंचायत के सभापति अंकित गौरहा इस अखंड नवधा रामायण व राम मंदिर स्थापना के आयोजन में सम्मिलित हुए। उन्हें सर्वप्रथम समिति द्वारा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने अखंड नवधा रामायण के सफल आयोजन व राम मंदिर की स्थापना के लिए अयोजन समिति की प्रशंसा करते शुभकामनाएं प्रेषित की और वरिष्ट पत्रकार चंद्र कुमार दुबे व शेखर गुप्ता को सम्मानित किया।

जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने क्षेत्र की जनता की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए श्री रामचंद्र जी के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए उसी तरह युवाओं को भी जनकल्याण में आगे आकर अपना जीवन सफल बनाने को कहां और आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित ज्ञापित करते हुए ऐसे धार्मिक आयोजन में हर संभव सहयोग करने की बात कहीं। इस कार्यक्रम में चंद्र कुमार दुबे ,दिनेश सिंह ,मदन सिंह ठाकुर, दिलीप सिंह ,शेखर गुप्ता,मनीष कौशिक ,सुनील सिंह ,सरजू साहू ,राजा सिंह, टिंकू सिंह,प्रमोद शुक्ला, विनोद लोनिया, चैतराम साहू,. ग्राम खरगहना की मानस मंडली व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized22/12/2025न्यायधानी को मिला दूरदर्शी नेतृत्व, विकास के नए अध्याय की शुरुआत… आईएएस प्रकाश कुमार सर्वे ने संभाली नगर निगम की कमान, स्वच्छता-अरपा उत्थान को दी सर्वोच्च प्राथमिकता…
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
