त्यौहारी सीजन में पुलिस की बड़ी कार्यवाही… करीब 25 लाख कीमती चांदी की सिल्ली और 4 क्विंटल तांबा जप्त… 2 आरोपी गिरफ्तार 1 अभी भी है फरार…
अक्टूबर, 14/ 2021, बिलासपुर
बिलासपुर पुलिस ने त्यौहार के सीजन में बड़ी कर्रवाई करते हुए शहर के गोंड़पार से करीब 25 लाख कीमती 40 किलो चांदी और करीब 1 लाख रुपए कीमती 4 क्विंटल तांबे चूर्ण के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल त्योहारों का सीजन आते ही चोरी के जेवरात खपाने वाले सक्रिय हो जाते है। पुलिस भी ऐसे आरोपियों की तलाश में जुटी रहती है। ऐसे ही एक मामले में पुलिस को सूचना मिली कि गलाई गली में नवनाथ एवले नामक आदमी अपने शवसाही सिल्वर रिफाइनरी फैक्ट्री में अवैध रूप से कच्छी चांदी गलाकर रखा हुआ है । मुखबिर की सूचना पर कोतवाली और सिविल लाइन की संयुक्त टीम द्वारा नवनाथ एवले को चांदी के साथ रंगे हाथ पकड़ा जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की इस दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी नितिन साथ मिलकर कुछ मात्रा का सोना चांदी विजय सालोखे के पास तथा कुछ मात्रा का सोने चांदी को नितिन के दुकान में रखा है।
पुलिस ने आरोपी नवनाथ एवले और विजय सालोखे के पास से करीब 40 किलो के चांदी और 4 क्विंटल तांबा चोर ने बरामद किया है मामले का तीसरा आरोपी नितिन अभी भी फरार है और पुलिस उम्मीद जता रही है कि नितिन के पास भी चोरी का सामान हो सकता है। आरोपियों के पास से पकड़े गए 40 किलो चांदी की कीमत 26 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है तो वहीं तांबा चूर्ण की कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपए आंकी जा रही है। आरोपी नवनाथ ऐवले एवं विजय सालोखे को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized23/10/2025शहीदों की शौर्यगाथा को सलाम : पुलिस स्मृति दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह संपन्न
Uncategorized23/10/2025छठ महापर्व की धूम: तोरवा छठ घाट पर उमड़ेगी आस्था की लहर, 60 हजार श्रद्धालु करेंगे सूर्य को अर्घ्य… प्रशासन ने की तैयारी की समीक्षा बैठक
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
