• Sun. Dec 22nd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

दो सगी बहनों से 11 युवको ने किया गैंगरेप ,, आरोपियों में पीड़िता का चचेरा भाई भी शामिल ,, तीन नाबालिग समेत सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में ,,

11 लोगों ने दो सगी बहनों से किया गैंगरेप ,,

आरोपियों में पीड़िता का भाई भी शामिल…तीन नाबालिग समेत सभी आरोपी गिरफ्तार ,,

बलौदाबाजार // छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक जघन्य गैंगरेप की खबर आई है। दो माह पहले दो सगी नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार करने वाले 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना पलारी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है ।मिली जानकारी के मुताबिक, दो माह पहले 11 लोगों ने मिलकर दोनों नाबालिग बहनों के साथ दुराचार किया था। कल ही इस मामले की रिपोर्ट लिखाई गई है, जिसके बाद पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस अपराध में लड़कियों का चचेरा भाई भी शामिल है , पकड़े गए आरोपियों में तीन नाबालिग हैं ।

जानकारी के मुताबिक करीब 2 महीने पहले दोनों नाबालिग सगी बहने अपने दो दोस्तों के साथ घर से बाहर घूमने निकली थी. इसी दौरान पलारी थाना इलाके के केसला दतान मार्ग के एक सुनसान इलाके में पहुंचे, जहां उन्हें 8 युवकों ने रोका लिया जिस समय 8 लड़कों ने दोनों लड़के को पीटा और नाबालिगों के साथ गैंगरेप किया, इसका वीडियो भी मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था. उसके बाद 8 में से एक लड़के ने इस वीडियो को अपने एक दोस्त को भेज दिया. इतना ही नहीं दूसरे लड़के ने लड़की को दोबारा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने पास बुलाया था. जिससे नाबालिग लड़की डर गई और पूरे मामले की सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई, तब जाकर 2 महीने बाद इस वारदात का खुलासा हुआ.इस गैंगरेप की घटना में लड़की का एक चचेरा भाई भी है । पुलिस सूचना मिलने ही तत्काल हरकत में आई और ग्याहर घंटे की भीतर ही बुधवार की रात 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में 8 बालिग और 3 नाबालिग शामिल है ।

दरअसल मामला नाबालिगों से जुड़ा हुआ है, इसलिए नाबालिगों के साथ गए दो लड़के जो भाग गए थे, वो परिजनों के अनुमति के बिना दोनों नाबालिग लड़की को अपने साथ नहीं ले जा सकते है. इसलिए दोनों के खिलाफ एफआईआर हुई है. किडनैपिंग और जान को मुसीबत में डालने की धारा लगी है. यदि इन लोगों ने किसी को सूचना दे दी होती, तो लड़कियों को बचाया जा सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *