बिलासपुर // महिला रक्षा टीम की वरिष्ठ महिला प्रधान आरक्षक खुर्शीद अहमद की सतर्कता से कवर्धा जिले की 15 वर्षीय नाबालिग लडकी 50 हजार रु में बिकने से बच गई। एक ऑटो चालक ने इस लडकी को बहला फुसला कर शादी के लिए राजी कर अपने रिश्तेदार को बेचने का सौदा पक्का कर शादी की तैयारी शुरू कर दी थी।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला रक्षा टीम में शामिल वरिष्ठ महिला प्रधान आरक्षक को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धुरिपारा मंगला निवासी ऑटो चालक शशि कुमार चतुर्वेदी 15 वर्ष की एक नाबालिग लड़की को पिछले 15-20 दिन से अपने घर में रखे हुए है तथा ग्वालियर निवासी अपने रिश्तेदार देव उर्फ देशराज जाटव के पास शादी के लिए बेचने का 50 हजार रूपय में सौदा किया है। सूचना की तस्दीक करने के बाद टीम के सदस्यों के साथ 17 फरवरी को छापामारा। मौके पर सभी लोग शराब के नशे में आपस में विवाद करते मिले। इस पर टीम चुपचाप वापस आ गई। और दूसरे दिन 18 फरवरी की रात 9 बजे पूरी तैयारी से टीम ने मौके पर पहुच कर शशि के घर मे छापा मारा और वहां से 15 वर्षीय नाबालिग को बरामद किया गया। कवर्धा की यह लड़की का अपने घर वालो से किसी बात पर झगड़ा हुआ था जिसके बाद वह गुस्से में घर से भाग कर बिलासपुर आ गयी थी। मंगला चौक में एक ऑटो चालक से मुलाकात हुई थी। कही काम दिलाने की बात कहने पर वह उसे अपने घर ले आया और किसी तरह उसे अपने ग्वालियर निवासी रिश्तेदार से शादी के लिए मना लिया और फिर देशराज से शादी की तैयारी में जुट गए । बहरहाल पूरी कार्रवाई मे रात होने के कारन नाबालिग को रात में सुरक्षा गृह में रखा गया। पूरे मामले में आरोपी ऑटो चालक शशि सहित 7 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों से शादी का जोड़ा सहित समान जप्त किया है ,महिला आरक्षक ने सिविल लाइन थाना में आरोपितों के खिलाफ 120 बी एवं 370 के तहत अपराध दर्ज करने आवेदन दिया है। सिविल लाइन पुलिस ने नाबालिक को उसके परिजनो को सौंप दिया है।

एसपी ने कार्यवाही में शामिल टीम को दिया प्रशस्ति पत्र …
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम के सदस्यों को प्रशस्तिपत्र दे कर उनका सम्मान किया है उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम के सदस्यों ने अपनी पूरी जिम्मेदारी और समझदारी के साथ इस मामले को सुलझाया है टीम ने बहुत अच्छा काम किया है कार्यवाही में शामिल टीम के सदस्यों में डीएसपी निमिषा पांडेय,वरिष्ठ महिला आरक्षक खुर्शीद अहमद,हेमलता गौरह,उमेद खूंटे, सरिता टोप्पो,अज्जु अली,प्रधान आरक्षक चंद्रकांत डहरिया,मीना ठाकुर,मनोज बघेल शामिल थे ।।।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर16/01/2026BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला: 29 जनवरी से 3 फरवरी तक, मेला पत्रिका का हुआ विमोचन.. सम्मान, प्रतियोगिता और सांस्कृतिक रंगों से सजेगा शहर..
Uncategorized14/01/2026बड़ी खबर : सर्राफा एसोसिएशन ने दुकानों में हेलमेट और बुर्का पहनकर प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध… नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद लिया अहम फैसला..
प्रशासन14/01/2026राजस्व कार्रवाई या साजिश ?.. करबला में सीमांकन ने बढ़ाई राजनीतिक गर्मी… एकतरफा सीमांकन से राजस्व अमला कटघरे में ?..
अपराध13/01/2026कोयला कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर 68 लाख की ठगी, पति-पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार…
