कवर्धा/कबीरधाम जिले के तेरेगांव ईलाके में पुलिस ने मुठभेड का दावा करते हुए मुठभेड़ में महिला नक्सली मारा जाना बताया है। मारी गई महिला की पहचान जुगनी के रुप में की गई है, जिस पर दो लाख का ईनाम होने का दावा भी किया गया है।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार
“ सुबह करीब साढ़े दस बजे यह मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ स्थल पर नक्सलियों का कैंप था, फ़ायरिंग के बाद घटना स्थल से वर्दीधारी महिला का शव मिला,जिसकी पहचान दो लाख रुपए की ईनामी जुगनी के रुप में हुई है”
पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है कि, महिला नक्सली के शव के पास से 315 बोर की रायफल और कैंप से बड़ी मात्रा नक्सली सामग्री और गोला बारुद भी बरामद किया गया है।