सिंघनपुरी और घोघरा के बाढ़ पीडितों के लिए महापौर ने भेजा राशन किट ..
बिलासपुर // जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण मनियारी सहित अन्य नदिया उफान पर है जिसके कारण कई गांव पानी में डूब गए ऐसे में वहां के लोगो को सामुदायिक भवन स्कूलों में रहना पड़ रहा है। महापौर रामशरण यादव ने बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए खाद्य सामाग्री पहुंचवाई है।
इन दिनों मनियारी नदी उफान पर है जिसके कारण इसके आस पास के गांवों में बाढ़ा आ गई ऐसे में कई लोगो के घर डूबे कई के घरों के दीवाल ढहे वहीं किसानो के फसल भी तबाह हो गए। ऐसे में महापौर को इनकी जानकारी हुई कि सिघनपुरी और घोघरा के गांव में भी पानी घुस गया है जिसके कारण सैकड़ों परिवारों को बचाव दल ने बाढ़ से निकाल कर स्कूलों और शासकीय भवनों में ठहरवाया है। ऐसे में उन्हें खाने पीने के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो कोरोना पॉजिटीव होने के कारण महापौर रामशरण यादव वहां जा नहीं सके तो, बाढ़ पीडितो के लिए राहत सामग्री के रुप में राशन का किट सौम्य एक नई उड़ान समाजिक संस्था के सदस्यों के माध्यम से उन तक पहुंचाने के लिए दिया गया। प्रत्येक किट में 1 किलो राहलदाल, 1 किलों नमक, 1 किलो आटा, 5 किलों चांवल के साथ ही सभी किट में पारले जी के बिस्कूट रखे गए हैं। महापौर ने बताया कि प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल ने कहा था कि उनकी जन्म तिथि के आसपास प्रदेश में कोई भी भुखा नहीं रहेंगा। उन्हीं के विचारों से प्रेरित होकर महापौर को जब बाढ़ पीडितों के बारे में पता चला तो उन्होंने उनके लिए राहत सामाग्री के रुप में राशन किट तैयार करा कर सामाजिक संस्था को वितरण के लिए दे दिया।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…