• Sun. Jul 6th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

बिलासपुर ब्रेकिंग : मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस और समिति के सदस्यों के बीच झड़प… डीजे बन्द करवाने को लेकर पुलिस से हुई कहासुनी गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव तो पुलिस ने भी किया लाठीचार्ज… लोगो ने किया थाने का घेराव… गोल बाजार इलाके में तनाव के हालात…

बिलासपुर // बिलासपुर में नवरात्र समाप्ति के बाद मां दुर्गा जी की मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस और समिति के सदस्यों के बीच डीजे बन्द करवाने को लेकर कहासुनी हो गयी। जिसके बाद देखते ही देखते मामला तूल पकड़ते गया , पुलिस और समिति के सदस्य आपस मे उलझ गए, डीजे बंद करवाने से गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर भीड़ को तीतर बितर किया, लाठीचार्ज के बाद बड़ी संख्या में दुर्गा समिति के लोगो ने सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गए। जिसके बाद गोल बाजार इलाके में कुछ देर के लिए तनाव के हालात बन गए। भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

पुलिस द्वारा डीजे साउंड बंद कराने को लेकर मंगलवार रात को कोतवाली थाना चौक में बवाल मच गया। दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों का कहना था कि प्रतिवर्ष डीजे, ढोल, बैंड बाजे के साथ ही धूमधाम से मूर्ति विसर्जन करते है। और पुलिस डीजे बंद कराने में अड़ी हुई है इसी बात को लेकर पुलिस और समिति के सदस्यों के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ गया, देखते ही देखते कुछ लोग पुलिस के ऊपर पथराव करने लगे। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी कुछ देर बाद लाठी चार्ज करके भीड़ को भगा कर माहौल को शांत करने की कोशिश करने में लगी रही, पर कोतवाली के पास माहौल काफी गर्म हो गया। पुलिस के लाठी भांजते ही भीड़ छंटने लगी। इस घटना की सारे शहर में चर्चा हो रही है। पुलिस विभाग माहौल को शान्त करने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *