भूमाफियाओं की दबंगई… नाले को पाट कर लिया कब्जा… शासन को गुमराह करने दूसरी जगह खोद दी नाली… तहसीलदार ने जांच के दिए आदेश…
बिलासपुर, जनवरी, 20/2022
भूमाफियाओं की दबंगई देखिए ग्रामीणों के निस्तारी के लिए बने प्राकृतिक नाला को मिट्टी मुरुम से पाट कर समतल कर उस पर कब्जा कर लाया है और उस पर प्लाटिंग की जा रहीं है। सूचना मिलने पर तहसीलदार ने इस मामले में नोटिस जारी कर जांच का आदेश दे दिया है।

मामला तखतपुर क्षेत्र के अरईबन्द का है जहां बिलासपुर के कुछ भूमाफियाओं ने मिलकर पहले तो वहां लगे गेट को तोड़ दिया फिर वहां से ग्रामीणों के निस्तारी के लिए बने नाले को पाट कर उस पर कब्जा कर लिया। मामले की जानकारी मिलते है तहसीलदार ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए है। नयापारा अरई बंद से निकल कर मनियारी नदी मे मिलने वाला नाला पर कब्जा कर समतल कर दिया गया है। भूमाफियाओं ने शासन को गुमराह करने के लिए दूसरी जगह से नाला खोद दिया। वहीं नाला को पाट कर 50 एकड़ से ज्यादा एकड़ में अवैध प्लाटिंग की जा रही हैं। तखतपुर ब्लॉक के अरईबंद में प्राकृतिक नाला जो शासन के सरकारी रिकार्ड में भी दर्ज है। यह नाला अरईबंद, नयापारा निकलता है और तीन गांवो को पार कर मनियारी नदी में जाकर मिलता है। वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद तखतपुर तहसीलदार ने नोटिस जारी कर जांच का आदेश दे दिया है। तहसीलदार एस एस शुक्ला का कहना है कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
क्रमशः भूमाफियाओं ने गेट तोड़ दूसरों की जमीन पर बना दी 80 फिट की सड़क, पढ़िए अगले अंक मे

Author Profile
Latest entries
बिलासपुर25/08/2025“बदले की राजनीति का शिकार बना रहा निगम प्रशासन… अवैध प्लॉटिंग से मेरा दूर-दूर तक कोई नाता नहीं : लक्ष्मीनाथ साहू”…
बिलासपुर24/08/2025जश्ने मिलादुन्नबी की आमद पर स्पिन बादशाह वेलफ़ेयर फाउंडेशन का अनोखा जश्न – वृक्षारोपण से दी पर्यावरण संरक्षण की सौगात
Uncategorized24/08/2025फर्जी आर्मी आईडी के सहारे गांजा तस्करी… हत्थे चढ़े दो अंतरराज्यीय तस्कर.. बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…
Uncategorized24/08/2025फरार वारंटियों पर सरकण्डा पुलिस का शिकंजा, 9 युवक गिरफ्तार