मंदिरों में पूजा व पौधा लगाकर अन्नपूर्णा ने मनाया अपना जन्मदिन ,,
शुभचिंतको, मित्रों ने दी बधाई ,,
बिलासपुर // अधिवक्ता अन्नपूर्णा तिवारी ने अपना जन्मदिन मंदिरों में पूजा अर्चना कर,पौधा लगाकर मनाया। इसके साथ ही बुजुर्गों को मिठाई बांटी ।
लगातार बिगड़ते पर्यावरण को बचाना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है ताकि आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह सके। यह बात अधिवक्ता अन्नपूर्णा तिवारी ने अपने जन्मदिन पर अपने निवासरत कालोनी प्रांगण में पौधरोपण करने के बाद कही। उन्होंने साथ ही यह निश्चय किया है कि हर समाज के व्यक्ति के जन्मदिन पर पौधे लगाएंगे। आज समय की जरूरत है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं ताकि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण मुहैया हो सके ।
अन्नपूर्णा ने कहा कि आज तमाम लोग अपने जन्मदिन पर हजारों रुपये व्यर्थ में खर्च करते हैं इससे समाज का भला नहीं होता परंतु उन्होंने तय किया है कि जन्मदिन पर ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करेंगे। अन्नपूर्णा का यह भी कहना है कि अगर हम ने समय रहते इस प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को बचाने का प्रयास नहीं किया तो हमें कई प्रकार की भयानक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है, यहीं नहीं आने वाली पीढ़ी के लिए तो बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। पौधे लगाने से ही हमारी ड्यूटी समाप्त नहीं हो जाती। इसके उपरांत पौधों की संभाल सबसे जरूरी है। उन्होंने समाज के व्यक्तियों व समूह स्टाफ को अपने आसपास के लोगों को दूषित हो रहे पर्यावरण के खिलाफ जागरूक करने व अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
अधिवक्ता अन्नपूर्णा तिवारी को आज अनेकों शुभचिंतको ने बधाई दी।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
बिलासपुर15/10/2025“सीपत फिर सुलगा! NTPC पर मुआवजा रोकने और मजदूरों के शोषण के आरोप, यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी”
Uncategorized15/10/2025युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरित करने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सरदार@150 यूनिटी मार्च…